दीपिका कक्कड़ की अब तक नहीं हुई सर्जरी – पति शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 10:31 AM (IST)

नारी डेस्क: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, जो "ससुराल सिमर का" जैसे हिट शो में नजर आ चुकी हैं, इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले उन्हें गंभीर बुखार और फ्लू के कारण मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब उनके पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया के जरिए उनकी तबीयत को लेकर नया अपडेट दिया है।
घर लौट आईं दीपिका
शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए बताया कि दीपिका की तबीयत अब पहले से बेहतर है। उनका बुखार अब कंट्रोल में है और वह अस्पताल से घर लौट चुकी हैं। हालांकि, वह अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हैं और दर्द से जूझ रही हैं।
लिवर में है ट्यूमर
दीपिका की हालत को लेकर फैंस तब हैरान रह गए जब शोएब ने अपने व्लॉग में यह जानकारी दी कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर पाया गया है, जो कि टेनिस बॉल के साइज का है। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार, इस ट्यूमर की जल्द से जल्द सर्जरी जरूरी है।
ये भी पढ़ें: 23 साल का वीर योद्धा... साथी की जान बचाने के लिए खुद शहीद हुए लेफ्टिनेंट 'शशांक तिवारी'
अगले हफ्ते हो सकती है सर्जरी
शोएब ने जानकारी दी है कि अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो अगले हफ्ते दीपिका की सर्जरी हो सकती है। फिलहाल सर्जरी टाल दी गई है, लेकिन डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। शोएब ने फैंस से अपील की है कि वे दीपिका की जल्द स्वस्थ होने की दुआ करें।
ननद के घर आई खुशखबरी
इस कठिन समय में शोएब के परिवार के लिए एक अच्छी खबर भी आई है। शोएब की बहन और यूट्यूबर सबा इब्राहिम के घर एक नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है। शोएब ने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी भी साझा करते हुए लिखा, "जैसा कि आप सभी जानते हैं, सबा और खालिद को बेटे का आशीर्वाद मिला है। कृपया न्यूबॉर्न बेबी और सबा को अपनी दुआएं दें।"
दीपिका कक्कड़ की तबीयत अब पहले से बेहतर है, लेकिन अभी भी उन्हें इलाज की ज़रूरत है। उनके परिवार और फैंस उनकी जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं। वहीं, परिवार में एक नई खुशी ने माहौल को थोड़ा सुकून दिया है।