बीजेपी के राष्ट्रीय नेता तेजस्वी सूर्या की शादी, दुल्हन की खूबसूरती ने सबका दिल जीता
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 05:50 PM (IST)

नारी डेस्क: बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरु साउथ से सांसद तेजस्वी सूर्या ने 6 मार्च को अपनी चौथी शादी कर ली। उन्होंने कर्नाटकी गायक और भरतनाट्यम डांसर शिवश्री स्कंदप्रसाद से शादी की। यह शादी कर्नाटकी पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई और इसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। तेजस्वी सूर्या और शिवश्री स्कंदप्रसाद की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं। खासकर शिवश्री के ब्राइडल लुक ने सभी को आकर्षित किया। उनकी साड़ी की खूबसूरती और पारंपरिक आभूषणों ने शादी की शानो-शौकत को और बढ़ा दिया।
शादी का परंपरागत लुक
तेजस्वी सूर्या ने अपनी शादी में धोती पहनी, जबकि शिवश्री स्कंदप्रसाद ने खूबसूरत सिल्क साड़ी पहनी, जो बहुत ही आकर्षक लग रही थी। इस साड़ी का डिजाइन परंपरागत था और इसमें सोने के रेशम के धागे से की गई बॉर्डर की कढ़ाई और पल्लू पर गोल्डन वर्क शामिल था। उनका ब्राइडल लुक पूरी तरह से भारतीय पारंपरिक शादियों की महक दे रहा था।
शिवश्री का ट्रेडिशनल जूलरी लुक
शिवश्री ने अपनी शादी में पारंपरिक जूलरी पहनी थी, जिसमें नेकपीस, झुमके, मांगटीका, माथापट्टी और हेयर एक्सेसरीज़ शामिल थीं। इन जूलरी पीस ने उनके ब्राइडल लुक को और भी आकर्षक बना दिया। उनके मेकअप की बात करें तो उनका नो-मेकअप लुक उनकी प्राकृतिक खूबसूरती को और निखार रहा था, जो शादी के इस खास दिन के लिए परफेक्ट था।
ये भी पढ़ें: Roadies XX के इस कंटेस्टेंट ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुईं दोनों की खूबसूरत तस्वीरें
रिसेप्शन और साड़ी का खास कनेक्शन
शिवश्री की कांजीवरम सिल्क साड़ी का रंग सुनहरा पीला था, जो गोल्ड जूलरी के साथ शानदार तरीके से मैच हो रहा था। उनकी साड़ी को हाउस ऑफ़ अंगड़ी के डिज़ाइनर ने डिजाइन किया था, जो दीपिका पादुकोण के लिए भी डिजाइन कर चुके हैं। यही साड़ी का खास कनेक्शन है, जिससे इसका लुक और भी ग्लैमरस बन गया था।
तेजस्वी और शिवश्री की शादी की चर्चा
तेजस्वी सूर्या की शादी और उनकी दुल्हन के लुक ने न सिर्फ परिवार, दोस्तों और राजनीतिक हस्तियों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं। शिवश्री का पारंपरिक ब्राइडल लुक और शादी के बाद रिसेप्शन की शाही साज-श्रृंगार ने इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया।