बिबेक पंगेनी का अंतिम संस्कार: पत्नी सृजना का रो-रोकर बुरा हाल, तस्वीरें देखें दिल भर आएगा
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 10:05 AM (IST)
नारी डेस्क: मशहूर नेपाली इन्फ्लुएंसर और सोशल मीडिया सेंसेशन बिबेक पंगेनी अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे और 19 दिसंबर 2024 को उनका निधन हो गया। बिबेक के निधन की खबर से उनके फैंस और परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। लेकिन सबसे ज्यादा दुख में उनकी पत्नी सृजना सुबेदी हैं, जो उनके हर मुश्किल समय में साथ खड़ी रहीं।
कैंसर से जूझते हुए हार गए जिंदगी की जंग
बिबेक पंगेनी लंबे समय से ब्रेन कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रहे थे। उनका इलाज चल रहा था, लेकिन जिंदगी की जंग में वह हार गए। बिबेक, यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी के छात्र थे और एक बेहद लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे। उनकी प्रेरणादायक पोस्ट और वीडियो ने लाखों लोगों का दिल जीता था।
प्यार और साथ की मिसाल थीं उनकी पत्नी सृजना
बिबेक और सृजना की लव स्टोरी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी की। कैंसर की बीमारी के दौरान भी सृजना ने उनका साथ नहीं छोड़ा। आखिरी दिनों तक दोनों का प्यार और एक-दूसरे के प्रति समर्पण लोगों के लिए मिसाल बना।
ये भी पढ़ें: फेमस नेपाली इन्फ्लुएंसर बिबेक पंगेनी की ब्रेन कैंसर से मौत, बिबेक और सृजना की कहानी आंखें नम कर देगी
अंतिम संस्कार में पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
बिबेक के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो हर किसी का दिल तोड़ रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सृजना अपने पति को आखिरी विदाई देते हुए पूरी तरह टूट चुकी हैं। बिबेक की पार्थिव देह को पकड़कर वह फूट-फूटकर रो रही हैं। तस्वीरों में उनका दर्द साफ नजर आ रहा है। पति को आखिरी बार छूते हुए उनके हाथ कांप रहे थे, और उनका आंसुओं से भरा चेहरा देखकर कोई भी भावुक हो सकता है।
फैंस का साथ और श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर फैंस और दोस्तों ने बिबेक को श्रद्धांजलि दी है। उनकी पोस्ट और वीडियो को याद करते हुए लोग उनकी अच्छाई और सकारात्मकता की तारीफ कर रहे हैं। उनके परिवार और सृजना के लिए दुआओं का सिलसिला जारी है।
यादों में जिंदा रहेंगे बिबेक
बिबेक पंगेनी ने अपनी जिंदगी से भले ही अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी यादें और उनकी प्रेरणादायक जिंदगी हमेशा उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा रहेंगी। उनके परिवार और सृजना के लिए यह वक्त बेहद कठिन है, लेकिन उनका साथ और यादें उन्हें इस मुश्किल समय में हिम्मत देंगी।