संभावना सेठ का दर्द: प्रेग्नेंसी को लेकर भद्दे कमेंट करने वालों पर कड़ी प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 05:42 PM (IST)

नारी डेस्क: भोजपुरी अभिनेत्री और डांसर संभावना सेठ ने हाल ही में अपने व्लॉग में उन लोगों पर नाराजगी जाहिर की, जो उन्हें मां नहीं बनने को लेकर ट्रोल करते हैं और उनके पति अविनाश द्विवेदी की दूसरी शादी करवाने की सलाह देते हैं।

संभावना का संघर्ष

संभावना सेठ ने 2016 में अभिनेता और लेखक अविनाश द्विवेदी से शादी की थी। दोनों की शादी को आठ साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके बच्चे नहीं हैं। इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर आलोचना और ताने सुनने को मिलते हैं। कई लोग न सिर्फ उनकी प्रेग्नेंसी पर बल्कि उनके लुक्स और उम्र को लेकर भी भद्दे कमेंट करते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial)

संभावना का जवाब

अपने यूट्यूब व्लॉग में संभावना ने साफ तौर पर कहा कि बच्चा न होना जीवन का अंत नहीं है। उन्होंने कहा, "लोग कहते हैं कि अगर बच्चा नहीं है, तो आपकी जिंदगी खत्म हो गई, लेकिन ऐसा नहीं है। मुश्किलें हर किसी की जिंदगी में होती हैं, लेकिन इसे मुद्दा बनाना गलत है।" उन्होंने यह भी बताया कि ज्यादातर भद्दे कमेंट महिलाओं की तरफ से ही आते हैं। संभावना ने कहा, "दूसरी औरतें क्यों दूसरी महिलाओं के प्रति इतनी निर्दयी हो जाती हैं? लोग कहते हैं कि मैं अपने पति की दूसरी शादी करवा दूं। लेकिन बच्चा न होने का मतलब यह नहीं कि दुनिया खत्म हो गई।"

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने तलाक की अफवाहों के बीच दी सलाह, कहा- ‘जैसा पत्नी चाहे वैसा ही करो’

समाज के तानों पर सवाल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sambhavna Seth (@sambhavnasethofficial)

संभावना ने उन महिलाओं का जिक्र भी किया जो परिवार और समाज के दबाव का शिकार होती हैं। उन्होंने कहा, "मैं एक ऐसी इंडस्ट्री से हूं, जहां इस तरह की बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता, लेकिन उन महिलाओं का क्या, जो अपनी सास, पड़ोसियों और समाज के तानों से रोज जूझती हैं?"

प्रेग्नेंसी ही सबकुछ नहीं

संभावना ने कहा कि बच्चे के अलावा भी जिंदगी में बहुत कुछ होता है। उन्होंने ऐसे कमेंट्स को 'पाप' करार दिया और सभी से अपील की कि वे दूसरों के प्रति संवेदनशील बनें। उन्होंने कहा, "अगर बच्चा नहीं है, तो किसी को सजा नहीं दी जा सकती। इंसानियत दिखाएं, क्योंकि ये बातें लोगों को बहुत गहराई से प्रभावित करती हैं।" इन दिनों संभावना व्लॉगिंग के साथ-साथ म्यूजिक वीडियोज़ में भी एक्टिव हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करते हैं।

संभावना की यह प्रतिक्रिया एक ऐसे मुद्दे की ओर इशारा करती है, जो कई महिलाओं की जिंदगी में चुनौती बना हुआ है। समाज को इन बातों को समझने और ज्यादा संवेदनशील होने की जरूरत है।


 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static