मार्किट में अब मिलेंगे 'Water-Less'' ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जानिए इसके फायदे
punjabkesari.in Monday, Mar 09, 2020 - 02:25 PM (IST)
दुनिया में पाए जाने वाले सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स में पानी की मात्रा पाई जाती है। ऐसे बहुत कम पदार्थ हैं जिनमें पानी की जगह कुछ खास अर्क का इस्तेमाल किया गया हो। मगर दुनिया भर में पानी की कमी को लेकर अब कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों ने एक कदम उठाया है, जिसमें उन्होंने पानी का इस्तेमाल कम से कम करने की ठानी है। आइए जानते हैं पानी के बिना बनने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के स्किन को होने वाले फायदे...
क्या है वॉटर-लेस स्किन केयर?
बिना पानी से बने ब्यूटी प्रोडक्टस तैयार करने के लिए कुछ खास वनस्पतियों का इस्तेमाल किया जाता है। जो आपकी स्किन को डिटॉक्सीफाई करने का काम करते हैं। इनका इस्तेमल सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद रहता है। बिना पानी से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करते हैं। जिससे आपकी स्किन लंबे समय तक स्वस्थ और हेल्दी बनी रहती है।
वॉटर-लेस स्किन केयर प्रोडक्ट्स के फायदे...
. बिना पानी के बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को ठीक रखने के लिए स्टेबलाइजर्स या एडिटिव्स डाले जाते हैं। जिससे आपकी स्किन जवां और खूबसूरत बनी रहती है।
. पानी का इस्तेमाल न करके, अर्क का यूज करने से ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स लंबे समय तक एक्सपायरी नहीं होते।
. इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाने से फेस पर किसी प्रकार का बैक्टीरिया पैदा नहीं होता।
. ऑयली स्किन वालों के लिए यह प्रोडक्ट्स बेहद फायदेमंद है, क्योंकि इससे आपके चेहरे पर चिपचिपाहट महसूस नहीं होती।
इन लोगों को नहीं करना चाहिए वॉटर-लेस ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल...
-एक्ने प्रॉब्लम में मुहांसों की समस्या और बढ़ सकती है।
-ड्राई स्किन वाली महिलाओं की स्किन और ड्राई हो सकती है।
-अगर चेहरे पर कोई सर्जरी हो चुकी है तो इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।