शादी की सोच रहे हैं... पहले पार्टनर से पूछें ये जरूरी सवाल, नहीं तो बाद में हो सकता है पछतावा
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 05:46 PM (IST)
नारी डेस्क: शादी जिंदगी का एक बड़ा फैसला है। इसके पहले दोनों पार्टनर को एक-दूसरे से खुलकर बात करनी चाहिए, ताकि आगे चलकर रिश्ते में सामंजस्य और विश्वास बना रहे। आज हम आपको कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको अपने पार्टनर से जरूर पूछने चाहिए। इन सवालों पर बातचीत से आपको अपने साथी को बेहतर समझने का मौका मिलेगा और रिश्ते की एक मजबूत नींव तैयार होगी।
आप अगले 5 या 10 साल में खुद को कहां देखते हैं?
शादी के बाद गलतफहमियों से बचने के लिए यह जानना जरूरी है कि आपका पार्टनर जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को कैसे देखता है। जीवन के लक्ष्य, करियर और परिवार को लेकर उनकी प्राथमिकताएं क्या है ताकि आप भी उनके सपनों को पूरा करने में उनका साथ दे पाएं।
बच्चों को लेकर क्या है विचार?
यह सुनिश्चित करना कि दोनों पार्टनर एक ही दिशा में सोचते हैं और उनके लक्ष्य आपस में मेल खाते हैं। कई बार पार्टनर में एक बच्चे का बोझ नहीं उठाना चाहते जिससे आगे चलकर रिश्ते खराब हो सकते हैं। अगर आप पहले ही इस बारे में बात कर लेंगे तो आपसी समझदारी के साथ रिश्ते को आगे बढ़ा पाएंगे।
पैसे बचाने को लेकर आपकी सोच क्या है?
पैसों से जुड़े विवाद शादी में आम समस्या हो सकते हैं। इन सवालों से वित्तीय स्थिति और जिम्मेदारियों को लेकर स्पष्टता आती है। बचत, कर्ज और खर्च करने की आदतें पहले ही जान लेंगे तो विवाद पैदा ही नहीं होगा।
हमारे जीवन में परिवार और रिश्तेदारों की भूमिका कितनी होनी चाहिए?
शादी में दोनों परिवारों और परंपराओं का एक विशेष स्थान होता है। सवालों के जरिए आप जान सकते हैं कि आपका पार्टनर इन मुद्दों को कैसे देखता है। संयुक्त परिवार या अलग रहने की योजना अगर शादी से पहले ही बन जाए तो जिंदगी आसान हो जाती है। कई बार इन मुद्दों पर खुलकर बात ना करना आगे चलकर बेहद बड़ी परेशानी का कारण बनता है।
रोजमर्रा के जीवन में आपके क्या अपेक्षाएं हैं?
शादी में समस्याएं आएंगी, लेकिन इन्हें सुलझाने का तरीका रिश्ते की मजबूती को तय करता है। सवाल पूछने से आप उनके समस्या-समाधान दृष्टिकोण को समझ सकते हैं। झगड़े, तनाव और असहमति को कैसे संभालना है इसके लिए आप पहले ही खुद को तैयार कर सकते हैं।
आप आमतौर पर झगड़ों को कैसे सुलझाते हैं?
इससे आप यह जान पाएंगे कि आपका पार्टनर तनावपूर्ण समय में कैसा सपोर्ट चाहता है और वह आपको किस तरह का सहयोग देगा। मुश्किल परिस्थितियों में एक-दूसरे के लिए क्या करेंगे।
करियर से समझौता करने के लिए तो नहीं कहेंगे?
बेहतर है कि आप पहले ही क्लियर कर लें कि आपके पार्टनर को करियर और ऐम्बिशन से कोई परेशानी तो नहीं होगी। इन सवालों के जवाब आपको यह तय करने में मदद करेंगे कि आपका पार्टनर आपके जीवन साथी बनने के लिए सही व्यक्ति है या नहीं।
इन सवालों पर बात करने के लिए टिप्स
- इन विषयों पर चर्चा शांति और प्राइवेट जगह में करें।
-ईमानदार और खुलकर बात करें, सच्चाई ही भरोसे की नींव है।
- यह सुनिश्चित करें कि दोनों पार्टनर को सुना और समझा जा रहा है।
-जरूरत पड़े तो नोट्स बनाएं,इन बातों को बाद में याद रखने में मदद मिलेगी।