मेरठ कांड: मर्डर से पहले सौरभ ने अपनी लाडली को दिलवाए थे कपड़े, बाप-बेटी ने आखिरी बार की थी शॉपिंग
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 08:10 PM (IST)

नारी डेस्क: कहा जाता है कि एक बेटी जितना भरोसा अपने पिता पर करती है उतना किसी पर नहीं और पिता भी अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते। अपने पत्नी के हाथों मारे गए सौरभ और उनकी लाडली बेटी पीहू का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था। पत्थर दिल मुस्कान ने अपने पिता की हत्या करते हुए यह भी नहीं सोचा कि उसकी बेटी का क्या होगा, वह अपने पापा के बिना कैसे रहेगी। अब हाल ही में सौरभ का अपनी बेटी के साथ आखिरी वीडियो सामने आया है।
मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ भी बाकी लोगों क तरह ही आम जिंदगी जी रहा था, पर उसे क्या मालूम था कि एक दिन वह सिर्फ खबरों में ही रह जाएगा। आज सौरभ भले ही इस दुनिया में नहीं रहा लेकिन उससी जुड़ी तस्वीरें और वीडियो दिल को झकझौर रही हैं। हर किसी के दिल में एक ही बात आ रही है काश उसकी पत्नी इतनी निर्दयी ना होती, काश वह बच जाता। आज जो बच्ची मांं के होते हुए भी अनाथाें की जिंदगी जी रही है काश उसका परिवार बच जाता, पर अब यह काश ही रह गया।
हाल ही में मेरठ की एक दुकान का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सौरभ अपनी 6 साल की बेटी के साथ कपड़ों की शॉपिंग करते नजर आ रही है। इस बाप- बेटी को क्या मालूम था कि यह उनकी एक साथ आखिरी शॉपिंग होगी। दरअसल मरने से 3 दिन पहले सौरभ और उसकह हत्यारन पत्नी ने अपनी बेटी पीहू का बर्थडे मनाया था। माना जा रहा है कि सौरभ अपनी बेटी को पार्टी के कपड़े ही दिलवाने इस दुकान में लाया था । उस समय इस मासूम बच्ची को क्या मालूम था कि इसके बाद उसका पिता उसे कभी कपड़े नहीं दिलवा पाएगा।
बता दें कि चार मार्च को सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की बेरहमी से हत्या कर डाली थी और उसकी लाश के टुकड़े टुकड़े कर उसे सीमेंट के ड्रम में सील कर दिया था। अपनी बेटी को मायके में छोड़कर मुस्कान प्रेमी के साथ मनाली घूमने चली गई थी। फिलहाल वह दोनों सलाखाें के पीछे है, पर जरो सोचिए उस बच्ची पर क्या बीत रही होगी जिसने हमेशा- हमेशा के लिए अपने पिता को खो दिया।