बड़ा हादसा: गोंडा बोलेरो दुर्घटना में 11 निर्दोष श्रद्धालुओं की मौत, परिवारों में मातम

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 02:09 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दर्दनाक खबर आई है, जहां पृथ्वी नाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी नहर में गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना मोतीगंज थाना क्षेत्र की है और हादसे की सबसे बड़ी वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है।

हादसे का पूरा मामला

बताया गया है कि हादसे वाली बोलेरो गाड़ी 7 सवारियों के लिए बनाई गई थी, लेकिन इसमें कुल 15 लोग सवार थे। यानि कि गाड़ी में 8 लोग अधिक बैठे थे। अधिक भीड़ की वजह से गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। गाड़ी में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि जो लोग गाड़ी में थे, वे पानी में फंस गए और बाहर निकल नहीं पाए। इस वजह से 11 लोगों की मौत हो गई।

PunjabKesari

प्रशासन और नियम

मोटर वाहन नियमों के अनुसार किसी भी गाड़ी में निर्धारित क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाना गैरकानूनी है। ऐसा करने पर चालक और वाहन मालिक दोनों जिम्मेदार होते हैं। बावजूद इसके ग्रामीण इलाकों में इस नियम का पालन नहीं होता, खासकर त्योहार, धार्मिक आयोजन या शादी-ब्याह के समय ओवरलोडिंग आम बात बन जाती है।

प्रशासन की लापरवाही

इस हादसे ने प्रशासन की लापरवाही भी सामने ला दी है। सवाल उठता है कि इतने ज्यादा लोगों को लेकर गाड़ी चल रही थी तो क्या पुलिस या परिवहन विभाग की जांच या चेकिंग क्यों नहीं हुई? अगर समय रहते गाड़ी को रोका जाता तो शायद इतनी बड़ी दुर्घटना टल सकती थी।

सीएम योगी का बयान और मदद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायल लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा गया है। जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद कर रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घटना की गहराई से जांच करने और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के आदेश भी दिए हैं।

PunjabKesari

पुलिस की जांच जारी

पुलिस हादसे की पूरी जांच कर रही है और कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की विस्तृत रिपोर्ट जारी की जाएगी। यह हादसा गोंडा और पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ा सदमा है और यह याद दिलाता है कि नियमों का पालन करना कितना जरूरी है ताकि इस तरह के दर्दनाक हादसे न हों।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static