बडोदरा हादसे पर फूटा बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का गुस्सा, कहा- 'जहरीली सोच...'
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 01:08 PM (IST)

नारी डेस्क: गुजरात के बडोदरा शहर में हाल ही में एक दर्दनाक कार हादसा हुआ, जिसमें 23 साल के छात्र रक्षित ने अपनी कार से एक महिला को जान से मार दिया और 4 अन्य लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और लोगों में गुस्सा पैदा कर दिया। अब इस हादसे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और आरोपी के व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
हादसे पर जाह्नवी कपूर का गुस्सा
जाह्नवी कपूर ने इस हादसे का एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "यह बहुत ही दिल दहला देने वाला और गुस्सा दिलाने वाला है। इस तरह का व्यवहार देखकर मेरा मन दुखी हो गया। लोग ऐसे घटिया काम करके आगे बढ़ जाते हैं। यह बहुत जहरीला व्यवहार है।" जाह्नवी ने इस हादसे में आरोपी के मानसिकता को 'जहरीली सोच' बताया और इससे हो रहे नुकसान पर अपनी चिंता जाहिर की। उनके इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने समर्थन दिया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें: AR रहमान के सीने में दर्द! अचानक अस्पताल में भर्ती, फैंस की चिंता बढ़ी
कार हादसा: क्या हुआ था?
यह हादसा बडोदरा में बीते दिनों देर रात हुआ। रक्षित नामक छात्र अपनी कार से दोस्तों के साथ जा रहा था, जब उसने अपनी गाड़ी से 5 लोगों को कुचल दिया। इनमें से एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने आरोप लगाया कि रक्षित ने नशे में आकर यह कृत्य किया था।
आरोपी की गिरफ्तारी
हादसे के बाद रक्षित को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया। अब प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात की है। वहीं, लोगों की मांग है कि आरोपी को सजा दी जाए ताकि ऐसे कृत्य पर कड़ी रोक लग सके।
इस दर्दनाक हादसे ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और जिम्मेदारी की बात को तूल दिया है, और लोगों ने एकजुट होकर सख्त कानूनों की मांग की है।