सावन का तीसरा सोमवार: 84 गंगा घाटों के जल से बाबा विश्वनाथ का भक्तों ने किया जलाभिषेक

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 07:26 PM (IST)

नारी डेस्क:  सावन झूला मेला एवं सावन माह के तीसरे सोमवार के चलते देर रात्रि से देश भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। आज सोमवार के पावन दिन पर विश्वनाथ गली व्यापारी संघ से जुड़े सैकड़ों व्यापारियों ने काशी के 84 गंगा घाटों से लाए गए जल से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया गया। 

PunjabKesari
काशी के सभी 84 गंगा घाटों से कलशों में जल लाकर दशाश्वमेध घाट स्थित चितरंजन पार्क में 11 ब्राह्मणों द्वारा विधिवत पूजन किया गया। इसके पश्चात, एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो विश्वनाथ धाम पहुंची, जहां व्यापारियों ने बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। वहीं सावन के तीसरे सोमवार पर रामनगरी अयोध्या भक्ति में डूबी नजर आई। सिद्ध पीठ नागेश्वरनाथ मंदिर में तड़के 4 बजे से जलाभिषेक का क्रम जारी है। श्रद्धालु सरयू स्नान के बाद भगवान राम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित इस ऐतिहासिक शिवालय में जल चढ़ा रहे हैं। 

PunjabKesari
मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं को गर्भगृह में सीमित संख्या में प्रवेश दिया जा रहा है। एक ओर से मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है, जबकि दूसरी ओर से निकास की व्यवस्था की गई है ताकि भीड़ को सुचारु रूप से नियंत्रित किया जा सके। सावन के इस पावन दिन पर नागेश्वरनाथ मंदिर सहित अयोध्या के अन्य शिवालयों में भी कांवड़यिों और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।  सावन झूला मेला, सावन का सोमवार होने के कारण आज अयोध्या में भक्तों की भारी भीड़ है और कल नाग पंचमी और मंगलवार के कारण श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static