'क्या करें ऐसे ही मर जाएं...' दूसरी शादी पर ट्रोल हुए Ashish Vidyarthi का फूटा गुस्सा
punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 05:42 PM (IST)

बॉलीवुड में विलेन के नाम से जाने-जाने वाले एक्टर आशीष विद्यार्थी ने जब से दूसरे शादी की है तब से वह सुर्खियों में बने हैं। एक्टर ने 57 साल की उम्र में दूसरी शादी की है। आशीष की दूसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया था। इन तस्वीरों में वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ नजर आ रहे थे। एक्टर की दूसरी शादी की तस्वीरें देखने के बाद लोगों ने उन्हें अच्छे से ट्रोल किया। ट्रोलिंग से परेशान होकर आशीष विद्यार्थी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। चुप्पी तोड़ते हुए एक्टर ने ट्रोर्ल्स को करारा जवाब दिया है।
आशीष ने दिया ट्रोर्ल्स को करारा जवाब
अब इन सारी ट्रोलिंग से परेशान होकर एक्टर ने सबको मुंहतोड़ जवाब दिया है। मीडिया से बात करते हुए आशीष ने बताया लोगों ने उन्हें काफी कुछ कहा। बुड्ढा और खूसट जैसे टैग भी लोगों ने उन्हें दिए। आशीष बोले - 'मैंने बुड्ढा खूसट जैसे कई खराब शब्द पढ़े लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा मजेदार बात यह है कि ये कमेंट हमारे जैसे लोगों के बीच से ही आए हैं जो भी ये सब बातें कह रहे हैं उन्हें मैं ये बता दूं कि वो अपने से बड़े इंसान पर एक भद्दे कमेंट कर रहे हैं। ऐसा करके वो अपने आपको ही डर में धकेल रहे हैं क्योंकि एक न एक दिन हर किसी को बूढ़ा होना है।'
'नहीं तो क्या करें ऐसे ही मर जाएं'
आशीष ने आगे बात करते हुए बताया कि - 'हम अपने आपसे कह रहे हैं अरे सुनो, ये चीज मत करो, क्योंकि तुम बूढ़े हो गए हो तो इसका मतलब ये है कि क्या हम ऐसे ही मर जाएं? अगर आगे कोई बढ़ना चाहता है तो क्यों नहीं।'
पहले दोस्त थे आशीष और रुपाली
आशिष की दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ असम की हैं। वह एक फैशन डिजाइनर हैं। रुपाली कोलकाता में अपना एक फैशन स्टोर भी चलाती हैं। आशीष और रुपाली के बीच पहले गहरी दोस्ती हुई जिसके बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। एक इंटरव्यू में बात करते हुए आशीष ने बताया कि जीवन के इस पड़ाव पर रुपाली से शादी करना उनके लिए एक असाधारण अहसास है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जजपा युवा प्रकोष्ठ में विस्तार, 80 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

बहन से अवैध संबंधों की भनक लगी तो दोस्तों संग उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार

हे भगवान! सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पिता- पुत्र ने दिया बयान

Rohtas News: खेत में टूटकर गिरा हुआ था बिजली का तार, करंट की चपेट में आने से दंपति की मौत