रंगों की होली खेलने के बाद लगाना न भूलें ये 2 फेस मास्क
punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 10:59 AM (IST)
होली खेलने का शौंक सभी को होता है। मगर होली खेलने के बाद चेहरे और बालों पर लगे रंग उतारना सबसे मुश्किल काम है। खासतौर पर वर्किंग महिलाएं जो होली खेलती हैं, अगले दिन काम पर जाने के लिए उन्हें साफ चेहरा चाहिए होता है। मगर इतने कम समय में चेहरे के रंग उतार पाना आसान काम नहीं है। मगर आज हम आपको बताएंगे दो ऐसे फेस पैक जिनकी मदद से आप चेहरे और बालों पर लगे रंगों का असर जल्द हटा पाएंगे...
बेसन पैक बनाने की सामग्री
बेसन- 2 टेबलस्पून
मुल्तानी मिट्टी- 2 टेबलस्पून
गुलाब जल- 2 टेबलस्पून
दूध- 1 टेबलस्पून
नींबू का रस- 1 टेबलस्पून
दही- 1 टेबलस्पून
विधि
. सबसे पहले एक कटोरी लें।
. उसमें सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें।
. अब तैयार फेसपैक को बालों, चेहरे पर या शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं जहां होली का रंग चढ़ा हो।
. इसे थोड़ी देर हल्के हाथों से रगड़ते हुए लगाए।
.10-15 मिनट या सूखने के बाद इसे धो लें।
. इसके साथ ही धूप में न जाएं।
मसूर दाल पैक बनाने की सामग्री
मसूर दाल- 2 टेबलस्पून
चावल का पाउडर- 1 टेबलस्पून
दूध- 1 टेबलस्पून
नींबू का रस- 1 टेबलस्पून
दही- 1 टेबलस्पून
विधि
. एक कटोरी में सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर स्मूद सा पेस्ट तैयार करें।
. तैयार मिश्रण को प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए लगाए।
. 3-4 मिनट स्क्रब करें।
. फिर इस पैक को 10-15 मिनट तक लगा रहने दें।
. उसके बाद इसे ताजे पानी से धो लें।