Vastu Tips: जीवन के मिटेंगे सारे कष्ट, घर में ही डालें चींटियों को आटा
punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 04:44 PM (IST)

हर किसी के घर में चीटिंयां होती हैं। चीटिंयों को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र में काली चींटियों का संबंध शनि ग्रह के साथ बताया गया है। मान्यता है कि चींटियों को आटा डालने से व्यक्ति को बैकुंठ लोक का सुख प्राप्त होता है। चीटिंयों को आटे का चूरमा डालने के लिए भी कहा जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति का दुर्भाग्य खत्म हो जाता है। वास्तु शास्त्र में चींटियों के लिए कुछ नियम बताए गए हैं तो चलिए जानते हैं उनके बारे में...
नारियल का बुरादा डालें
मान्यता है कि चींटियों को नारियल का बुरादा डालना चाहिए। इससे घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है।
वैवाहिक जीवन में आएगा सुख
यदि आपके घर में चीटिंयां आती हैं तो आपको उन्हें शक्कर डालनी चाहिए। इससे आपके वैवाहिक जीवन में आने वाली किसी भी तरह की परेशानी कम हो सकती है। इसके अलावा पति-पत्नी के बीच का कलह कलेश भी खत्म हो जाता है।
सीमित संख्या की चींटियां होती हैं शुभ
आपके घर में यदि एक सीमित मात्रा में चींटियां आती हैं तो उन्हें शुभ माना जाता है।
लाल रंग की चींटियां होती हैं अशुभ
रंग के मुताबिक, चींटियां दो तरह की होती हैं लाल और काली । लाल चीटिंयों का होना घर में अशुभ माना जाता है।
राहु और शनि होगा मजबूत
ज्योतिषाशास्त्र के अनुसार, चींटियों को भोजन खिलाने से राहु और शनि की दशा कुंडली में मजबूत होती है। राहु और केतु यदि व्यक्ति की जिंदगी में मजबूत हो तो व्यक्ति को बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं।
पृथ्वी तत्व होता है मजबूत
यदि आपके घर में चीटिंयां आती हैं तो उन्हें कुछ न कुछ जरुर खिलाना चाहिए। इससे व्यक्ति का पृथ्वी तत्व मजबूत होता है। फिजिकल बॉडी को ही पृथ्वी तत्व कहा जाता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा

बाइडन ने महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प जताया

बाइडन गर्भपात को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में अपनी बात रखेंगे

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने रो बनाम वेड फैसले को पलटा, राज्य गर्भपात पर लगा सकते हैं रोक