बिग बी को इंडस्ट्री में हुए 51 साल, KBC के सेट पर फैन ने दिया खास तोहफा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 10:52 AM (IST)

बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी है। बीते 5 दशकों से काम कर रहे अमिताभ बच्चन ने आज इंडस्ट्री में 51 साल पूरे कर लिए हैं। बिग भी आज भी वैसे ही पूरे जोश के साथ काम कर रहे हैं। यही वजह है कि उनके फैंस उनका सम्मान करते हैं और उन्हें बेहद प्यार भी करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अपने 52 साल पूरे करने पर बिग बी को कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर एक बेहद खास तोहफा मिला।
केबीसी के एक कंटेस्टेंट ने उन्हें शो में उनकी एक तस्वीर गिफ्ट की। इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी। अमिताभ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह अपने कंटेस्टेंट के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं नीचे एक तस्वीर दिखाई दे रही है। जो कि एक रंगोली है। जिसे उनके फैन ने अमिताभ बच्चन के 51 साल पूरे होने पर उन्हें तोहफे में दी है।
इस तस्वीर को शेयर कर अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, 'नहीं...यह पेंटिंग नहीं है... मेरे इंडस्ट्री मे 51 साल पूरे होने पर एक सज्जन द्वारा बनाई गई 'रंगोली' है। 'रंगोली' के नीचे सात हिंदुस्तानी 7 नवंबर 1969 जिस दिन मेरी यह फिल्म रिलीज हुई थी। उन्होंने ये रंगोली मुझे 7 नवंबर 2020 को भेंट की, 51 साल।'
आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। ख्वाजा अहमद अब्बास की बनाई इस फिल्म में गोवा के पुर्तगाली शासन से आजाद कराने वाले सात हिंदुस्तानियों की कहानी दिखाई गई थी। वहीं अगर बात करें बिग बी के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही 'चेहरे', 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' में दिखाई देंगे।