ट्रेडिशनल लुक में चाहिए मॉडर्न वाइब, तो सेलेब्स की तरह फिश कट पर करें भरोसा
punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 02:55 PM (IST)
इस साल कई ऐसे यूनिक स्टाइल देखने को मिल रहे हैं जिन्हें बेहद ज्यादा पसंद और फॉलो भी किया जा रहा है। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को जानने के लिए हम अक्सर सेलिब्रिटीज के कपड़े, मेकअप और हेयर स्टाइल को फॉलो करते हैं। सेलेब्स की बात करें तो इन दिनों फिश कट आउटफिट्स के प्रति उनका काफी प्यार देखने को मिल रहा है। यह साड़ी से लेकर लहंगे तक में स्टाइल किया जा चुका है। फिश कट आपके ट्रेडिशनल लुक में मॉडर्न वाइब लेकर आता है, तभी तो यह सभी की पसंद बना हुआ है। तो चलिए सेलिब्रिटीज के लेटेस्ट लुक से जानते हैं इसे स्टाइल करने का तरीका
ऑफ शोल्डर गाउन
अगर आप किसी पार्टी के लिए बोल्ड लुक की तलाश में हैं तो दीपिका पादुकोण के इस गाउन को ट्राई कर सकती हैं। दीपिका का ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर-फिश कट गाउन पाकर आप भी स्टाइलिश लगेंगी। फिश कट गाउन पहनकर बॉडी का शेप अच्छा आता है, आप चाहें तो इस तरह ओपेरा ग्लव्स अटैक कर अपने लुक को रॉयल बनाने का काम कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने डायमंड नेकलेस और पर्ल ब्रेसलेट-रिंग्स के साथ इस लुक को काफी डिसेंट रखा था। इसके साथ ईयररिंग्स कैरी करना या ना करना पूरा आप पर निर्भर है।
मरमेड-कट आउटफिट
जान्हवी कपूर इस ट्रेंड को कुछ ज्यादा ही फॉलो कर रही हैं। जान्हवी का यह मरमेड-कट आउटफिट खूब पसंद किया गया था। इस फिश-कट लहंगे के साथ उन्होंने लो-कट नेकलाइन वाला प्लेन ग्रीन ब्लाउज पहना हैं। फुल स्लीव्स वाली इस लहंगे की चोली का पैटर्न क्रॉप डिजाइन में था, जिसे बस्टियर लुक देते हुए बैक से फुल ऑन कवर किया था। लहंगे के साथ उन्होंने मैचिंग डायमंड स्टडिड चोकर और ईयररिंग्स वियर किए हुए थे।किसी पार्टी की शान बनने के लिए ये लुक काफी है।
गोल्डन ग्रीन फिश कट ड्रेस
ऐश्वर्या राय भी फिश कट ड्रेस पहनकर वाहवाही लूट चुकी है। गोल्डन ग्रीन फिश कट गाउन में उनका खूबसूरत अंदाज देखने को मिला था। ऐश्वर्या के इस वन शोल्डर फिश कट गाउन से ज्यादा उनके मेकअप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। लाइट मेकअप और न्यूड लिपस्टिक उनपर काफी फब रहा था। आप अपने हिसाब से इस तरह के गाउन को तैयार करवा सकती हैं।
फिशकट ब्राइडल लहंगा
टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपने शादी में लाल फिशकट लहंगा पहनकर लोगों का दिल जीत लिया था।लहंगे के रंग के साथ-साथ इसका स्टाइल भी काफी हटकर था। अगर आप भी अपने खास दिन के लिए लहंगे की तलाश में है तो इस लाल रंग के फिशकट लहंगे को चुना सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप और मैसी बन के साथ ब्राइडल लुक सभी का ध्यान खींचने में कामयाब रहेगा।
व्हाइट फिश कट लहंगा
इन दिनों घेरदार लहंगों की जगह अलग-अलग कट्स वाले लहंगे ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। सारा अली खान भी ऑफ व्हाइट फिश कट लहंगा पहन चुकी है, इसकी खासियत थी पर्ल वर्क जो उनके लुका को शानदार बनाने का काम कर रहा था।इस लहंगे को मॉडर्न टच दिया गया है। यह लहंगा आपके इंडो-वेस्टर्न लुक की तलाश खत्म कर देगा। लहंगे के साथ दुपट्टे की जगह केप या फिर ब्लेजर भी कैरी किया जा सकता है।
फिश कट साड़ी
इंडियन लुक के लिए आप जैकलीन की तरह इस तरह की खूबसूरत फिश कट साड़ी कैरी कर सकती हैं। सिल्वर और गोल्डन कलर की पत्तियों से सजी इस साड़ी में को आसानी से रीक्रिएट किया जा सकता है। साड़ी के साथ हसीना ने में फुल स्लीव्स और बंद गले का ब्लाउज पहनकर पूरा लुक ही बदल डाला।