Padma Awards: सुषमा को मरणोपरांत पद्म विभूषण, 141 लोग पद्म अवॉर्ड से सम्मानित, देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 01:56 PM (IST)

आज की नारी ना सिर्फ हर क्षेत्र में अपना नाम बना रही हैं बल्कि वो पुरूषों से कंधे से कंधा मिलाकर आगे भी बढ़ रही हैं। हमारे समाज में ही ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जो समाजिक बेड़ियों को तोड़ हर किसी के लिए मिसाल बनीं। हाल ही में पद्मश्री अवॉर्ड-2020 अवॉर्ड्स दिए गए, जिसमें अपनी अलग पहचान बनाने वाली कई महिलाओं को सम्मानित किया गया।

दरअसल, पिछले साल कोरोना महामारी के चलते इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था लेकिन अब इस लिस्ट में शामिल सभी लोगों को सम्मानित किया गया। हालांकि साल-2020 पद्माअवॉर्ड की घोषणा पहली ही कर दी गई थी। बता दें कि 102 लोगों को पद्म सम्मान दिया गया है, जिसमें 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्मभूषण और 118 को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया।

पद्म विभूषण से सम्मानित हुई हस्तियां

पद्म विभूषण से सम्मानित होने वाले लोगों में सबसे पहला नाम है एम सी मैरी कॉम, जिन्होंने खेल जगत में ना सिर्फ अपनी अलग पहचान बनाई बल्कि देश को कई मेडल भी जिताए।

PunjabKesari

उनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार मिला है, जिन्हें उनके परिवार के सदस्यों ने लिया। इसके अलावा जॉर्ज फर्नांडिस (मरणोपरांत), अरुण जेटली (मरणोपरांत), सर अनिरुद्ध जुगनाथ, छन्नूलाल मिश्रा, पेजावरा मठ के महंत श्री विश्वेशातीर्थ (मरणोपरांत) को भी पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

PunjabKesari

16 हस्तियों को मिला पद्म भूषण अवॉर्ड

पीवी सिंधु, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, सेरिंग नंडोल, एम. मुमताज अली, सैयद मुआजेम अली (मरणोपरांत), मुजफ्फर हुसैन बेग, अजय चक्रवर्ती, प्रो जगदीश सेठ, मनोज दास, मनोहर पर्रिकर, बालकृष्ण दोषी, वेणु श्रीनिवासन, एससी जमिर, अनिल प्रकाश दोषी,  आनंद महिंद्रा, नीलकंठ रामकृष्ण माधव मेनन (मरणोपरांत) को पद्म भूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

PunjabKesari

इन 118 हस्तियों को पद्मश्री

इसके अलावा 118 हस्तियों पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें फिल्म निर्देशक करण जौहर व एकता कपूर, एक्ट्रेस कंगना रनौत, पार्श्व गायक सुरेश वाडकर, एक्ट्रेस सरिता जोशी और सिंगर अदनान सामी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

PunjabKesari

महिलाओं की बात करें तो इसमें ग्लोरिया  एरीरा (एजुकेशन), डॉ. पद्मावती बंदोपाध्याय (मेडिकल), डॉ. दमयंती बेसरा (एजुकेशन), इंदिरा पी. पी. बोरा (आर्ट), उषा चूमर (सोशल वर्क), ललिता और सरोजा चिदंबरम (संयुक्त रूप से आर्ट के लिए), डॉ. वजिरा चित्रसेन (आर्ट), प्रो. इंद्र दासनायके (मरणोपरांत - एजुकेशन), ओइनम बेमबेम देवी (स्पोर्ट्स), लिया डिस्किन (सोशल वर्क), तुलसी गौडा (सोशल वर्क), मीनाक्षी जैन (लिक्टेचर एंड एजुकेशन), शांति जैन (आर्ट), बिनापानी मोहंती (लिक्टेचर एंड एजुकेशन), मुजिक्कल पंकजाक्षी (आर्ट), रहिबई सोमा पोपेरे, रानी रामपाल (स्पोर्ट्स), डॉ. शांति रॉय (मेडिसन), ट्रिनिटी साइओ, डॉ. सैंड्रा देसा सूजा (मेडिसन) के नाम शामिल हैं।

PunjabKesari

वहीं, आर्ट क्षेत्र में गुरु शशधर आचार्य, डॉ. पुरुषोत्तम दाधीच, उत्सव चरण दास, मदन सिंह चौहान, यदला गोपालराव, मित्राभानु गोटिया, यज्दी नौशीरवान करंजिया, मनोहर देवदास, मधु मंसूरी हसमुख, वी. के. मुनुसामी कृष्णपक्ष, राधमोहन और साबरमती (संयुक्त रूप से) ने अहम भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

सोशल वर्क में अहम भूमिका निभाने के लिए हरेकला हजबा, जगदीश लाल आहूजा, पवार पोपटराव भागूजी, अब्दुल जब्बार (मरणोपरांत), बिमल कुमार जैन, जावेद अहमद टाक, अगुस इंद्र उदयन को पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा गया।

PunjabKesari

इसके अलावा पद्मश्री अवॉर्ड पाने वालों की लिस्ट में इन हस्तियों के नाम भी शामिल है... डॉ. योगी एरोन (मेडिकल), जय प्रकाश अग्रवाल (बिजनेसमैन), काजी मासूम अख्तर (एजुकेशन), खान जहीरखान बख्तियारखान (स्पोर्ट्स), डॉ. सुषोवन बनर्जी (मेडिकल), डॉ. दिगंबर बेहरा (मेडिकल), हिम्मता राम भांभू (सोशल वर्क), संजीव बाखचंदानी (बिजनेस), गफूरभाई एम. बिलाखिया (बिजनेस), बॉब ब्लैकमैन (पब्लिक अफेयर), लील बहादुर चेत्री (एजुकेशन), एच. एम. देसाई (एजुकेशन), एम. पी. गणेश (स्पोर्ट्स), डॉ. बैंगलोर गंगाधर (मेडिसन), डॉ. रमन गंगाखेडकर (साइंस एंड इंजिनियरिंग), बैरी गार्डिनर (पब्लिक अफेयर), वांग मोटुप गोबा (ट्रैड एंड इंडस्ट्री), भरत गोयनका (ट्रैड एंड इंडस्ट्री)

सुजॉय के. गुहा (साइंस एंड इंजिनियरिंग), इनामुल हक, नेमनाथ जैन (ट्रेड एंड इंजस्ट्री), सुधीर जैन (साइंस एंड इंजिनियरिंग), बेनीचंद्र जमातिया (लिक्टेचर एंड एजुकेशन), डॉ. लीला जोशी (मेडिसन), के. वी. संपत कुमार और सुश्री विदुषी जयलक्ष्मी के. एस. (संयुक्त रूप से (लिक्टेचर एंड एजुकेशन के लिए), सी. कमलोवा (लिक्टेचर एंड एजुकेशन), डॉ. रवि कन्नन आर., नारायण जे. जोशी करयाल (लिक्टेचर एंड एजुकेशन), डॉ. नरिंदर नाथ खन्ना, नवीन खन्ना (साइंस एंड इंजिनियरिंग), एस.पी. कोठारी (लिक्टेचर एंड एजुकेशन), एम. के. कुंजोल, मनमोहन महापात्रा (मरणोपरांत), उस्ताद अनवर खान मंगनियार, कट्टंगल सुब्रमण्यम मणिलाल, मुन्ना मास्टर, अभिराज राजेंद्र मिश्रा, डॉ. अरुणोदय मोंडल, डॉ. पृथ्वींद्र मुखर्जी, सत्यनारायण मुनदूर, मणिलाल नाग, एन. चंद्रशेखरन नायर, डॉ. टेट्सु नाकामुरा (मरणोपरांत)

PunjabKesari

शिव दत्त निर्मोही, पु ललिबक्थंग पचुअउ, डॉ. प्रशांत कुमार पट्टनायक, जोगेंद्र नाथ फुकन, योगेश प्रवीण, जीतू राय, तरुणदीप राय, एस. रामकृष्णन, दलवई चलपति राव, शाहबुद्दीन राठौड़, कल्याण सिंह रावत, चिंताला वेंकट रेड्डी, बटाकृष्ण साहू, विजय संकेश्वर, डॉ. कुशाल कोंवर सरमा, सईद महबूब शाह कादरी उर्फ ​​सईदभाई, मोहम्मद शरीफ,श्या म सुंदर शर्मा, डॉ. गुरदीप सिंह, रामजी सिंह, वशिष्ठ नारायण सिंह (मरणोपरांत), दया प्रकाश सिन्हा, विजयसारथी श्रीभाष्यम, काले शबी महबूब और शेख महबूब सुबानी (संयुक्त रूप से), प्रदीप थलप्पिल, येशे दोरजी थोंग्ची, रॉबर्ट थुरमन, हरीश चंद्र वर्मा, सुंदरम वर्मा, डॉ. रोमेश टेकचंद वाधवानी, सुरेश वाडकर, प्रेम वत्स।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static