भीड़ में घिरे एक्टर अजित कुमार  के साथ हुआ बड़ा हादसा,  पद्म भूषण लेकर लौट रहे थे घर

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 10:53 AM (IST)

नारी डेस्क: अभिनेता अजित कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल ही में उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने  प्रतिष्ठित पद्म भूषण प्रदान किया था।  अभिनेता के करीबी सूत्रों का कहना है कि अजित को चेन्नई में हवाई अड्डे से बाहर निकलते समय लगी चोट के कारण पैर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्रशंसकों और मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया था। 

PunjabKesari
सूत्रों ने आगे कहा कि चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि अभिनेता ठीक हैं और डॉक्टरों ने अभिनेता के लिए कुछ फिजियोथेरेपी उपचार की सलाह दी है। गौरतलब है कि अजित अपने परिवार के साथ प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार लेने नई दिल्ली गए थे औपचारिक पोशाक में स्मार्ट लग रहे अभिनेता ने राष्ट्रपति से अपना पुरस्कार लेने से पहले दर्शकों और राष्ट्रपति के सभी वर्गों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया।

PunjabKesari
 इस साल जनवरी में जब यह खबर सामने आई कि अजित कुमार को पद्म भूषण पुरस्कार दिया जाएगा, तो उन्होंने अपने प्रचारक के माध्यम से खुशी और आभार व्यक्त किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- “मैं भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार प्राप्त करने पर बहुत विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। इस स्तर पर मान्यता प्राप्त करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं हमारे देश के लिए मेरे योगदान की इस उदार स्वीकृति के लिए वास्तव में आभारी हूं।” 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static