Alia Bhatt दूसरी बार मां बनने वाली हैं? कान्स लुक देखकर फैंस ने जताई प्रेग्नेंसी की आशंका

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 05:22 PM (IST)

 नारी डेस्क: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है उनका कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शानदार डेब्यू और उससे भी ज्यादा उनके लुक को लेकर उठे सवाल। सोशल मीडिया पर फैंस दावा कर रहे हैं कि आलिया भट्ट दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं।

साल 2022 में बनी थीं मां

आलिया भट्ट ने साल 2022 में बेटी राहा कपूर को जन्म दिया था। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को लेकर फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं, और अब एक बार फिर से उनके परिवार में नए मेहमान की अटकलें लगाई जा रही हैं।

PunjabKesari

कान्स 2025 में रेड कार्पेट डेब्यू

आलिया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में पहली बार शिरकत की और रेड कार्पेट पर अपने लुक्स से सबका ध्यान खींचा। पहले उन्होंने बेज कलर का मरमेड गाउन पहना, जिसमें वो बेहद क्लासी लग रही थीं। इसके बाद वे एक नेवी ब्लू शिमरी ड्रेस में नजर आईं। दोनों ही लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

फैंस ने जताई प्रेग्नेंसी की आशंका

हालांकि, कुछ यूज़र्स को उनके लुक में फिजिकल चेंजेस दिखे, जिससे लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शायद आलिया फिर से मां बनने वाली हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कुछ फैंस ने लिखा

"वो प्रेग्नेंट लग रही हैं!"

"शायद दूसरी बार गुड न्यूज़ है!"

"फेस और बॉडी में चेंज दिख रहा है।"

अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

गौरतलब है कि अभी तक आलिया भट्ट या उनके परिवार की ओर से इन अफवाहों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। ये महज सोशल मीडिया अटकलें हैं जो उनके लेटेस्ट लुक को देखकर लगाई जा रही हैं।

फिलहाल, आलिया भट्ट अपने करियर और फैमिली लाइफ को अच्छे से बैलेंस कर रही हैं। दूसरी बार मां बनने की खबर सही है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा। जब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आता, तब तक इस पर यकीन करना जल्दबाज़ी होगी।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static