आलिया ने मनाया मेड का जन्मदिन, मगर केक खाने से किया मना
punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 06:06 PM (IST)

बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी मेड का जन्मदिन मनाया। आलिया और उनके परिवार ने घर की मेड के जन्मदिन को यादगार बना दिया। एक्ट्रेस की मेड का नाम राशिदा है। इस बात की जानकारी खुद राशिदा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। राशिदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने जन्मदिन के दो वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वह केक काटती हुई नजर आ रही है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब राशिदा केक काटने के बाद आलिया को खिलाती हैं तो अभिनेत्री यह कहकर मना कर देती हैं कि उनकी डाइट अभी शुरू हुई है और वो डाइटिंग पर हैं। वहीं दूसरे वीडियो में राशिदा आलिया की मां अभिनेत्री सोनी राजदान और आलिया के पिता महेश भट्ट के साथ नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर उनकी मेड के जन्मदिन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस आलिया भट्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इससे पहले अभिनेता रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा के साथ आलिया भट्ट की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी।
रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई रणबीर, मां नीतू, आलिया भट्ट और आलिया की बहन शाहीन की साथ तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीरों को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने कैप्शन में लिखा था, 'मेरा आराम क्षेत्र, परिवार।'
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on Jun 6, 2020 at 9:36am PDT