UPSC में बेटी की सफलता का जश्न मना रहे पिता को आया हार्ट अटैक, पल भर में ही उजड़ गया सब कुछ

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 06:49 PM (IST)

नारी डेस्क:  अपने बच्चे की सफलता की सबसे ज्यादा खुशी मां- बाप को ही होती है।  एक पिता की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है, पर उन्हें क्या मालूम था कि ये खुशियां कुछ ही देर की है। यह बेबस पिता अपनी बेटी को जी भर कर प्यार भी नहीं सका कि उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। इस घटना को सुनकर तो मुंह से बस यही निकलता है कि भगवान ऐसी खुशी किसी को ना दे। 
 

यह भी पढ़ें: हमले से पहले "अल्लाहु अकबर" चिल्लाने वाले शख्स के पिता की सफाई
 

यह दुखद घटना घटी यवतमाल जिले के महागांव तालुका के वागड़ (इजारा) गांव में जहां पंचायत समिति के सेवानिवृत्त विस्तार अधिकारी प्रल्हाद खंडारे अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी बेटी मोहिनी ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता पाई, जो एक पिता के लिए गर्व का क्षण था। पूरा गांव इस बहादुर बेटी की सफलता की खुशियां मना रहा था। मोहिनी के पिता के तो पांव जमीन पर ही नहीं लग रहे थे, वह तो घर- घर मठाइयां बांट रहे थे।
 

यह भी पढ़ें: डॉक्टरों ने खोल दी परेश रावल के दावों की पोल


पर किस्मत का खेल देखो जो घर खुशियां से चहक रहा था वहां कुछ ही देर में चीख- पुकार सुनाई देने लगी। दरबअसल जश्न के दौरान अचानक प्रल्हाद खंडारे की तबीयत बिगड़ गई। दिल का दौरा पड़ने से वे वहीं गिर पड़े, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गय लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। प्रल्हाद खंडारे गांव में एक सम्मानित व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे और उनकी सामाजिक सक्रियता के कारण वे सभी के प्रिय थे। उनका यूं चले जाना गांव वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। जरा उस बेटी का सोचिए जिसे खुशियों के साथ ऐसा गम मिल गया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static