मदद का हाथ: कोरोना मरीजों के लिए अक्षय-ट्विंकल ने दान किए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स

punjabkesari.in Wednesday, Apr 28, 2021 - 02:10 PM (IST)

बाॅलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। इस बार भी अक्षय ने कोरोना मरीजों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में आए मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन की कमी आ रही है। ऐसे में अक्षय ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का फैसला लिया है। 

PunjabKesari

इस नेक काम ट्विंकल खन्ना ने भी एक्टर का साथ दिया है। ट्विंकल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लंदन के दो डाॅक्टर्स ने 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का फैसला किया है। जबकि मैंने और अक्षय ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था भी की है। अब कुल 220 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हो गए हैं।' 

 

 

इससे पहले ट्विंकल ने एक ट्वीट कर एनजीओ के बारे में जानकारी मांगी थी जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को बांटने में मदद कर सकें। उन्होंने लिखा था, 'कृपया मुझे एक सत्यापित, विश्वसनीय, पंजीकृत एनजीओ की जानकारी दें जो 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को वितरित करने में मदद करेगा। जो सीधे यूके से उनके पास भेजी जाएगी।' 

 

 

बता दें इससे पहले अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर की संस्था को 1 करोड़ रुपए डोनेट किए थे। इस बारे में जानकारी देते हुए गौतम गंभीर ने कहा था, 'इस संकट के समय में हर मदद एक उम्मीद की किरण की तरह है। अक्षय कुमार का शुक्रिया जिन्होंने जरूरतमंदों के लिए एक करोड़ दान में दिए।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static