किसानों का समर्थन न करने पर अजय देवगन की हुई पिटाई! एक्टर ने दिया रिएक्शन
punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 11:05 AM (IST)

कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन अभी तक जारी है। इस आंदोलन में किसानों को आम जनता के साथ-साथ सेलेब्स का भी सपोर्ट मिल रहा है। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग दिल्ली के एक पब के बाहर एक शख्स की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि एक्टर अजय देवगन है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में किसान समर्थकों ने एक्टर के साथ हाथापाई की है। वहीं इस पूरे मामले पर अजय देवगन का रिएक्शन सामने आया है। एक्टर का कहना है कि वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है वो कोई और है। एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, 'ऐसा लगता है कि जैसे मेरा कोई हमशक्ल मुश्किल में पड़ गया है। मुझे इससे संबंधित कॉल मिल आ रहे हैं। केवल स्पष्ट करता रहा हूं कि मैंने कहीं भी यात्रा नहीं की है। मेरे किसी भी विवाद में होने की सभी खबरें झूठी हैं।'
यहां देखें एक्टर का ट्वीट
Some ‘doppelgänger’ of mine seems to have got into trouble.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 29, 2021
I’ve been getting concerned calls. Just clarifying, I’ve not traveled anywhere. All reports regarding me being in any brawl are baseless. Happy Holi
वहीं अगर बात करें अजय देवगन की वर्कफ्रंट की तो फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग' वाॅरियर में वह आखिरी बार दिखाई दिए थे। अब वह जल्द ही 'मैदान', 'मेडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में दिखाई देंगे।