भारतीय हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को लगी मिर्ची, गुस्से से तिलमिलाए दे रहे हैं ये रिएक्शन

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 06:37 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत ने बुधवार की रात पाकिस्तान के छह इलाकों सियालकोट, बहावलपुर और आज़ाद जम्मू-कश्मीर पर हवाई हमले किए। इस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में 31 पाकिस्तानी नागरिक मारे गए और 57 घायल हुए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। आईएसपीआर के मुताबिक़, पाकिस्तान ने 25 भारतीय ड्रोन भी गिराए हैं।हमले के बाद, पाकिस्तानी सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जताई। उन्होंने भारत की ओर से पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन, बेगुनाह लोगों की मौत और भारतीय कलाकारों की बेरुखी की कड़ी आलोचना की। अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन, काजोल, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सारा अली खान समेत कई भारतीय सितारों ने भारतीय फौज की तारीफ की, लेकिन मासूमों की मौत पर एक शब्द नहीं कहा। जिसके के कारण पाकिस्तानी सितारों को मिची लग गयी।

पाकिस्तानी कलाकारों के तिल-मिलाएं रिएक्शन

उर्वा होसेन

सनम तेरी कसम से मशहूर हुई मावरा होसेन की बहन उर्वा होसेन ने भी सोशल मीडया पर कहा, "किसी पाकिस्तानी ने पहलगाम हमले का जश्न नहीं मनाया, जबकि भारतीय सेलेब्स और लोग हमारे बच्चों और महिलाओं की मौत पर तालियां बजा रहे हैं!" उन्होंने बॉलीवुड पर पाकिस्तान की छवि को सालों से खराब करने का आरोप भी लगाया।

PunjabKesari

हिना अल्ताफ

हिना अल्ताफ भी काफी तिल- मिलाई हुई बोली,"जो हमारी पीड़ा में चुप हैं या जश्न मना रहे हैं, उन्हें अनफॉलो करें, उनकी फिल्में और गाने देखना बंद करें।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी हमेशा शांति की बात करते हैं लेकिन ये एकतरफा नहीं चल सकता।

PunjabKesari

हसन रहीम

गायक हसन रहीम ने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा, "समस्या ये नहीं कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमला किया या नहीं, बात ये है कि लोग मरे हैं और कुछ लोग इस पर खुश हो रहे हैं।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों ने पहलगाम हमले की आलोचना की थी, लेकिन भारत में लोग मासूमों की मौत पर जश्न मना रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IMAGES (@dawn_images)

हमायूं सईद

हमायूं सईद ने कहा कि पाकिस्तान को अपने बचाव का पूरा हक है और हमें अपने शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने लिखा, "भारत की जंग की दीवानगी और बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर किया गया ये कायराना हमला हमारे पूरे इलाके को खतरे में डाल रहा है।" "मैं हमेशा अमन की बात करता आया हूं और अब भी करता हूं, लेकिन अगर कोई हमारे बच्चों को मारता है तो हम चुप नहीं बैठ सकते। दुनिया ने देख लिया है कि पाकिस्तान हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देना जानता है। पाकिस्तान हमेशा ज़िंदाबाद!"

PunjabKesari

तल्हा अंजुम

अंजुम ने शहीद हुए बच्चे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान को शेयर किया रैपर ने बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "इस कायरतापूर्ण हमले में 26 नागरिकों की जान गई है, जिनमें से 4 बच्चे हैं। अब आप देखेंगे कि भारतीय मीडिया इस युद्धप्रिय मोदी सरकार की तारीफ करेगा। शहीदों के परिवारों के लिए मेरी दुआएं। पाकिस्तान ज़िंदाबाद!"

PunjabKesari

मेहविश हयात

उन्होंने कहा, "भारत ने हमारी ज़मीन पर हमला किया, लेकिन हमारी आत्मा नहीं तोड़ सकता। पाकिस्तान कभी नहीं झुकेगा।"

सारा खान

उन्होंने भावुक शब्दों में कहा, "गाज़ा से कश्मीर, फ़िलिस्तीन से पाकिस्तान हर जगह मासूमों का खून बह रहा है। क्या दुनिया कभी सुनेगी?"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IMAGES (@dawn_images)

ऐसे बहुत सारे पाकिस्तानी कलाकार है जिन्होने इस पर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि बॉलीवुड सालों से पाकिस्तान की छवि को खराब करता आ रहा है।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static