"आप तय करो काैन दोषी है..." FIR दर्ज होने के बाद सोनू निगम का आया कन्नड़ विवाद पर रिएक्शन
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 05:20 PM (IST)

नारी डेस्क: एक कन्नड़ गाने की मांग को भयावह पहलगाम हमले से जोड़ने वाले अपने बयान पर विवाद के बाद, गायक सोनू निगम ने एक खुला पत्र साझा किया है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्हें कन्नड़ भाषा से बहुत प्यार है। गायक ने लिखा- "मैंने न केवल कर्नाटक में बल्कि दुनिया में कहीं भी भाषा, संस्कृति, संगीत, संगीतकारों, राज्य और लोगों को अभूतपूर्व प्यार दिया है। वास्तव में, मैंने हिंदी सहित अन्य भाषाओं के अपने गीतों की तुलना में अपने कन्नड़ गीतों का अधिक सम्मान किया है।
सोनू निगम ने लिखा- " सोशल मीडिया पर इसके प्रमाण के रूप में सैकड़ों वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। मेरे पास कन्नड़ गीतों का एक घंटे से अधिक का समय है जिसे मैं कर्नाटक में होने पर हर संगीत कार्यक्रम के लिए तैयार करता हूं।" हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह भाषा के नाम पर किसी के द्वारा अपमानित होने के मूड में नहीं हैं। गायक ने कहा कि उन्होंने लोगों को शांत करने की कोशिश की, उन्हें आश्वासन दिया कि प्रदर्शन अभी शुरू हुआ है और उनके पास उनके लिए एक रोमांचक गीत सूची है।
सिंगर ने कहा, "उनके अपने लोग शर्मिंदा थे और उन्हें चुप रहने के लिए कह रहे थे। मैंने उन्हें बहुत विनम्रता और प्यार से कहा कि शो अभी शुरू हुआ है, यह मेरा पहला गाना है, और मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा, लेकिन उन्हें मुझे उस तरह से कॉन्सर्ट जारी रखने देना होगा जैसा मैंने योजना बनाई है। हर कलाकार के पास एक गीत सूची तैयार है ताकि संगीतकार और तकनीशियन तालमेल बिठा सकें। लेकिन वे हंगामा मचाने और मुझे बेतहाशा धमकी देने पर आमादा थे। मुझे बताओ कि गलती किसकी है?" भाषा के नाम पर नफरत फैलाने के लिए लोगों की निंदा करते हुए, सोनू निगम ने साझा किया कि उन्होंने एक घंटे से अधिक समय तक कन्नड़ में गाना गाया। सोनू निगम ने कहा- "मैं यह कर्नाटक के समझदार लोगों पर छोड़ता हूं कि वे तय करें कि यहां कौन दोषी है। मैं आपके फैसले को विनम्रता से स्वीकार करूंगा।" -
गायक ने अंत में लिखा- मैं कर्नाटक की कानूनी एजेंसियों और पुलिस का पूरा सम्मान करता हूं और उन पर भरोसा करता हूं और मुझसे जो भी उम्मीद की जाएगी, मैं उसका पालन करूंगा। मुझे कर्नाटक से बहुत प्यार मिला है और मैं इसे हमेशा बिना किसी दुर्भावना के संजो कर रखूंगा, चाहे आपका फैसला कुछ भी हो। धन्यवाद... सोनू निगम।'दरअसल सोनू निगम बेंगलुरु में हुए कॉन्सर्ट के बाद से चर्चा में हैं। इस दौरान वह जब बॉलीवुड गाने गा रहे थे, तोन एक फैन ने उनसे कन्नड़ गाने की मांग की थी, इस पर सोनू ने कहा कि कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़, इसीलिए पहलगाम में वो हादसा हुआ है। पहलगाम का नाम लेते ही वह विवादों में घिर गए, उन पर एफआईआर भी हुई।