नए साल पर एयर इंडिया का तोहफा, डोमेस्टिक फ्लाइट में फ्री Wi-Fi की सुविधा शुरू!
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 02:45 PM (IST)
नारी डेस्क: नए साल के मौके पर एयर इंडिया ने अपने यात्रियों को खास तोहफा दिया है। अब चुनिंदा विमानों में 10,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए भी यात्री वाई-फाई के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे यात्रा के दौरान सोशल मीडिया, ब्राउज़िंग और परिवार-दोस्तों से संपर्क करना और भी आसान हो गया है।
Chat, browse and stay up to date with the latest news at 35,000 feet.
— Air India (@airindia) January 2, 2025
In our commitment to customer satisfaction, Air India now offers complimentary in-flight Wi-Fi on domestic and international flights.
Read More - https://t.co/eTuMLDVGtc
*Wi-Fi is offered on a complimentary… pic.twitter.com/2pgeaFebXW
फ्री Wi-Fi सर्विस का उपयोग कैसे करें?
यात्रियों को इस सुविधा का उपयोग करने के लिए अपनी डिवाइस पर Wi-Fi को चालू करना होगा और एयर इंडिया के 'Wi-Fi' नेटवर्क को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद एक ब्राउज़र खुल जाएगा, जहां पर यात्रियों को अपना पीएनआर और अंतिम नाम डालने के बाद फ्री इंटरनेट एक्सेस का आनंद लिया जा सकता है।
🚨BIG #BreakingNews !! #AirIndia becomes first Indian airline to provide WiFi facility in domestic flights.#AirIndia #stockmarketsindia #GautamGambhir #GoldRate #TejRan pic.twitter.com/iBKXJ2CgBs
— Sameera Jain (@SameeraJain6) January 1, 2025
इंटरनेशनल रूट्स पर पहले से उपलब्ध है यह सुविधा
यह Wi-Fi सुविधा पहले से ही एयर इंडिया के इंटरनेशनल रूट्स जैसे न्यूयॉर्क, लंदन, पेरिस और सिंगापुर पर उपलब्ध थी। अब इसे डोमेस्टिक रूट्स पर भी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया है। एयर इंडिया ने यह भी कहा है कि भविष्य में सभी फ्लाइट्स में इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा, ताकि सभी यात्रियों को इंटरनेट का लाभ मिल सके।
आजकल यात्रा करते वक्त इंटरनेट की जरूरत काफी बढ़ गई है। यह न केवल यात्रियों को अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रहने का मौका देता है, बल्कि यात्रा के दौरान काम करने में भी मददगार साबित होता है। एयर इंडिया को उम्मीद है कि इस नई सुविधा का यात्रियों द्वारा भरपूर स्वागत किया जाएगा और आने वाले समय में यह सुविधा सभी फ्लाइट्स में उपलब्ध होगी।