एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग, हांगकांग से दिल्ली आ रहा था विमान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 06:37 PM (IST)

नारी डेस्क: मंगलवार, 22 जुलाई 2025 को एक बड़ी घटना होते-होते टल गई जब हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में लैंडिंग के तुरंत बाद आग लग गई। यह आग विमान के एपीयू (APU) यानी ऑक्सिलरी पावर यूनिट में लगी थी। इस हादसे में राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाल लिया गया।
क्या होता है APU और इसमें कैसे लगी आग?
APU यानी Auxiliary Power Unit एक खास तरह की प्रणाली होती है जो विमान को जमीन पर खड़े होने के दौरान बिजली देती है। यह सिस्टम तब काम आता है जब विमान का मुख्य इंजन बंद होता हैृ लेकिन विमान को लाइट, एयर कंडीशनिंग और दूसरी जरूरी चीज़ों के लिए बिजली चाहिए होती है। एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जैसे ही विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर गेट पर पार्क किया गया, तभी APU में अचानक आग लग गई।
सिस्टम ने खुद APU को बंद कर दिया, आग नहीं फैली
एयर इंडिया ने अपने बयान में बताया कि जब आग लगी तब विमान का सुरक्षा सिस्टम एक्टिव हो गया और APU को तुरंत ऑटोमैटिक तरीके से बंद कर दिया गया। इससे आग को और फैलने से रोका गया। उस समय यात्री उतरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, लेकिन फिर भी तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे सिस्टम ने डिजाइन के अनुसार तुरंत प्रतिक्रिया दी और कोई यात्री या स्टाफ घायल नहीं हुआ।”
विमान को सेवा से बाहर किया गया, जांच जारी
एयर इंडिया ने बताया कि फिलहाल विमान को ग्राउंड कर दिया गया है, यानी वह अभी किसी उड़ान के लिए उपयोग में नहीं लाया जाएगा। इस पूरी घटना की जांच अब दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी और नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा की जा रही है। जांच का उद्देश्य यह है कि इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा न हो और अगर किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से आग लगी है, तो उसे पूरी तरह से ठीक किया जा सके।
एयरपोर्ट प्रशासन की फुर्ती से बची बड़ी दुर्घटना
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि जैसे ही आग की सूचना मिली, फायर टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। DIAL ने यह भी कहा कि आग लगने की इस घटना की पारदर्शी जांच की जा रही है और सुरक्षा के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
इस हादसे में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि कोई भी यात्री या क्रू मेंबर घायल नहीं हुआ। एयर इंडिया के कर्मचारियों और एयरपोर्ट स्टाफ की सतर्कता और तेज कार्रवाई से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।