ऋषि कपूर और नीतू कपूर का फ्लाइट में हुआ था झगड़ा, बिजनेस क्लास में जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, ये थी लड़ाई की जड़
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 11:07 AM (IST)

नारी डेस्क: कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बार फ्लाइट में उन्होंने ऋषि कपूर और नीतू कपूर को आपस में झगड़ते देखा था। बात इतनी बढ़ गई कि ऋषि कपूर गुस्से में अपनी बिजनेस क्लास सीट छोड़कर वीर दास के पास आकर बैठ गए। वीर दास और ऋषि कपूर ने साथ में साल 2007 की फिल्म 'नमस्ते लंदन' में काम किया था। उस वक्त उनका बहुत ज्यादा सीधा संपर्क नहीं था लेकिन उसके कई साल बाद जब वो एक फ्लाइट में मिले तो दोनों के बीच एक यादगार बातचीत हुई।
'मोमेंट ऑफ साइलेंस' पॉडकास्ट में किया खुलासा
वीर दास ने यह पूरा किस्सा अपने पॉडकास्ट 'Moment of Silence' में शेयर किया। उन्होंने ऋषि कपूर को एक "कूल इंसान" बताया और कहा,"ऋषि सर ने मुझसे पूछा बेटा, तेरा नाम क्या है? मैंने कहा – सर, वीर दास। उन्होंने मुझसे हाथ मिलाया और कहा तू बहुत अच्छा एक्टर है। वादा कर कि एक्टिंग करता रहेगा।"
फ्लाइट में केक को लेकर हुआ झगड़ा
वीर दास ने बताया कि वो फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में बैठे थे और आगे बिजनेस क्लास से किसी कपल की तेज आवाजें आ रही थीं। वो बोले,"एक कपल बहस कर रहा था 'तुम केक नहीं खा सकते।', 'मुझे केक खाना है।', 'डॉक्टर ने मना किया है।' और फिर अचानक आवाज आई – 'I want the bloody cake!'" तभी वीर दास ने देखा कि ऋषि कपूर गुस्से में अपनी सीट छोड़कर उठे और उनके पास आकर बोले "अरे वीर!" और उनके बगल की सीट पर बैठ गए।
वीर दास ने आगे बताया कि जब ऋषि कपूर उनके पास आकर बैठे तो उन्होंने उनसे पूछा,"बेटा, तू अपना केक खाएगा?" और फिर खुद ही उनका केक खा लिया। ये पूरा वाकया वीर दास के लिए बहुत मज़ेदार और यादगार था।
ये भी पढ़े: अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोग घायल
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी और परिवार
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी साल 1980 में हुई थी। दोनों को एक बेटी रिद्धिमा कपूर और बेटा रणबीर कपूर हैं। ऋषि कपूर का निधन साल 2020 में ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) के कारण हो गया था। उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी।
रणबीर कपूर भी कर चुके हैं अपने माता-पिता के झगड़ों का जिक्र
यह पहली बार नहीं है जब ऋषि और नीतू कपूर के झगड़ों का जिक्र हुआ हो। रणबीर कपूर ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने मां-बाप की शादी को बहुत उतार-चढ़ाव से गुजरते देखा है। रणबीर ने कहा था,"मेरा बचपन मम्मी-पापा की लड़ाई सुनते हुए बीता। पापा ने मुझ पर कभी हाथ नहीं उठाया, लेकिन उनका गुस्सा इतना था कि उनसे डर लगता था।"
वीर दास ने ऋषि कपूर के साथ बिताए उस छोटे से पल को बहुत खास बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे बड़े कलाकारों से मिलने और बात करने के अनुभव जिंदगी भर के लिए याद बन जाते हैं।