आग की लपटों के बीच आसमान में फंसा विमान, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:04 PM (IST)

नारी डेस्क: लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) से अटलांटा के लिए उड़ान भर रहे डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह विमान जैसे ही हवा में ऊँचाई पर गया, उसके बाएँ इंजन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही पायलट ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए विमान को वापस एलएएक्स हवाई अड्डे की ओर मोड़ा और आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) करवाई। लैंडिंग के बाद तुरंत एयरपोर्ट के दमकल विभाग (Fire Department) ने सक्रियता दिखाई और इंजन में लगी आग को बुझा दिया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री या क्रू सदस्य को कोई चोट नहीं आई।
कौन-सा विमान था और कितनी पुरानी थी यह फ्लाइट?
इस घटना का शिकार हुआ विमान था बोइंग 767-400, जिसका पंजीकरण (Registration Number) N836MH है। जानकारी के अनुसार, यह विमान लगभग 24.6 साल पुराना है और इसमें दो GE CF6 टर्बोफैन इंजन लगे हैं। इस पुराने विमान की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर अब कई सवाल उठ रहे हैं।
डेल्टा का बोइंग 767 LAX यानी लॉस एंजिलिस के लिए उड़ान भर रहा था
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) July 19, 2025
कुछ घंटे पहले इंजन में आग लग गई
बोइंग, ये क्या हो रहा है? pic.twitter.com/d4jv6ETPp1
यह भयानक घटना कैमरे में भी कैद हो गई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान के बाएं इंजन से तेज़ लपटें और धुआं निकल रहा है। इसके अलावा, विमान की आपातकालीन लैंडिंग का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आग की भयावहता साफ देखी जा सकती है। यह वीडियो देखकर कई लोग डरे और हैरान रह गए।
ये भी पढ़े: 45 डिग्री गर्मी में हाथ-पैर बंधे, कार में तड़पता रहा बुजुर्ग… ताजमहल घूमती रही फैमिली
इस साल दूसरी बार डेल्टा एयरलाइंस के विमान में लगी आग
यह पहला मामला नहीं है जब डेल्टा एयरलाइंस के किसी विमान में आग लगी हो। इससे पहले अप्रैल 2025 में भी डेल्टा का एक और विमान ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग की चपेट में आ गया था। उस विमान में 282 यात्री, 10 फ्लाइट अटेंडेंट और 2 पायलट सवार थे। सौभाग्य से उस समय भी आग समय रहते पकड़ में आ गई और एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
लगातार आग लगने की इन घटनाओं ने विमान कंपनियों, खासकर डेल्टा एयरलाइंस, के रखरखाव (Maintenance) और सुरक्षा प्रोटोकॉल (Safety Protocols) पर सवाल खड़े कर दिए हैं।