तीसरी बार मां बनेगी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक! बड़े खास अंदाज में की Pregnancy Announce
punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 05:10 PM (IST)
नारी डेस्क: रुबीना दिलैक टीवी वर्ल्ड की सबसे ज़्यादा डिमांड वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं उन्होंने नवंबर 2023 में अपनी मदरहुड जर्नी शुरू की और तब से वह अपनी मम्मी लाइफ की छोटी-छोटी बातें और किस्से शेयर करती रही हैं। हाल ही में रुबीना ने अपने नए पाेस्ट से सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने अनाउंस किया है कि वह फिर से प्रेग्नेंट हैं।
रुबीना दिलैक ने कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साड़ी पहने एक्ट्रेस लंबी सांस लेते हुए कहती हैं- 'मैं प्रेग्नेंट हूं.' । वीडियो में रुबीना दिलैक ने इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा। इस वीडियो के साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिस पर लिखा है- अगर कुछ वैसे नहीं हुआ जिस तरीके से आप चाहते थे, तो ये उससे भी बेहतर तरीके से होगा जैसा आपने सोचा था। भगवान के प्लान की ये ही खूबसूरती है।
एक बार रुबीना ने अपने पॉडकास्ट में बताया था कि वह तीन बेटियों की मां हैं। रुबीना की तीसरी बेटी कोई और नहीं बल्कि उनकी बहन रोहिणी दिलाइक की बेटी वेदा है। रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला ने 27 नवंबर, 2023 को जुड़वां बेटियों, जीवा और एधा का स्वागत किया। अपने जुड़वां बच्चों के जन्म के बाद, रुबीना ने हर चीज़ से ऊपर अपने बच्चों की सेहत को प्राथमिकता दी है।
रुबीना ने एक बार डिलीवरी के बाद पूरी तरह से टूट जाने के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि एक रात, बहुत ज़्यादा परेशान होने के बाद, उन्होंने बच्चे को दूध पिलाते समय उस पर गुस्सा किया। इस घटना के बाद, उन्हें एहसास हुआ कि यह नॉर्मल नहीं है और जल्द ही उन्होंने काउंसलिंग शुरू कर दी।

