LFW 2022: प्रिंसेस लुक में रैंप पर उतरी तारा सुतारिया, सानिया मिर्जा- मौनी रॉय ने भी लूटी लाइमलाइट
punjabkesari.in Sunday, Oct 16, 2022 - 01:01 PM (IST)

लैक्मी फैशन वीक का शानदार आगाज हो चुका है। इस फैशन वीक के चौथे दिन तारा सुतारिया, जेनेलिया डिसूजा, अदिति राव हैदरी, मौनी रॉय, सानिया मिर्जा, अनन्या पांडे समेत कई एक्ट्रेस ने अपना जलावा बिखेरा। लेकिन तारा सुतारिया के प्रिंसेस लुक ने हर किसी को मात दे दी। तारा सुतारिया डिजाइनर आयशा राव के लिए रैंप पर उतरी थी। ब्लैक लहंगा चोली में एक्ट्रेस बहुत ही सुंदर दिख रही थी। तारा के लहंगे पर आर्टवर्क किया हुआ था। ऑफ शॉल्डर चोली, गले में नेकपीस और मिनिमल मेकअप लुक के साथ तारा सुतारिया ने अपना लुक कंप्लीट किया।
अनन्या पांडे
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने ऑरेंज शॉर्ट ड्रेस और मिनमिल मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। एक्ट्रेस डिजाइनर पंकज और निधि की शो स्टॉपर थी।
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा ने ऑफ व्हाइट लहंगे के साथ ग्रीन कलर के मैचिंग ईयररिंग्स और नेकपीस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। सानिया डिजाइनर अनुष्का रेड्डी के लिए रैंप पर वॉक किया।
अदिति राव हैदरी
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ट्रेडिशनल लुक के साथ डिजाइनर गौरंग के लिए रैंप पर वॉक किया। गोल्डन लंहगे और रेड दुपट्टे में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक था। एक्ट्रेस के लहंगे में किया हुआ टिश्यू वर्क काफी सुंदर था। अदिति ने इस ट्रेडिशनल लुक के साउथ इंडियन ज्वेलरी कैरी की। नाक में नथनी पहन और माथे पर बिंदी लगाकर एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया।
जेनेलिया डिसूजा
एक्ट्रेस जेनिलिया डिसूजा डिजाइनर वरुण और निधि की शो स्टॉपर रहीं। ब्लैक टॉप के साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर ब्लैक प्रिंटेड लीव्स लंहगा कैरी किया। कानों में मैचिंग ब्लैक लॉन्ग ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ जेनेलिया ने अपना लुक कंप्लीट किया।
मौनी रॉय
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने डिजाइनर पायल सिंघल के लिए रैंप पर आई। गोल्डन डीप नेक ब्लाउज के साथ मौनी ने लंहगा पहना। माथे पर मांग टीका लगाकर एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया।
सिद्धार्थ मल्हौत्रा
बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर सिद्धार्थ मल्हौत्रा डिजाइनर गौरव गुप्ता के लिए रैंप पर उतरे थे। ऑल ब्लैक लुक में सिद्धार्थ बहुत ही हैंडसम दिख रहे थे। शिमरी पेंट और ब्लैक लॉन्ग कोट के साथ एक्टर ने अपना लुक कंप्लीट किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी

मणिपुर में हरियाणा का BSF जवान हुआ शहीद, उग्रवादियों ने मारी गोली