अभिनव के निशाने पर फिर आए सलमान खान, कहा- Being Human में होती है मनी लॉन्ड्रिंग

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 11:05 AM (IST)

फिल्म दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने एक बार फिर सलमान को अपने निशाने पर ले लिया है। पहले जहां अभिनव ने सुशांत की मौत के बाद सलमान पर ये आरोप लगाया था कि उनकी फेमिली ने कैसे उन्हें तंग किया और काम नहीं करने दिया वहीं अब इस बार अभिनव ने सलमान के चैरिटी करने वाली संस्था Being Human फाऊंडेशन पर निशाना साधा है।

PunjabKesari

ये फाउंडेशन बस दिखावा करता है

PunjabKesari
अभिनव ने फेसबुक पोस्ट के जरिए लिखा, '  सलमान खान की संस्था केवल चैरिटी का दिखावा करती है, रियलिटी में ये संस्था मनी लॉन्ड्रिंग का अड्डा बनी हुई है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'जनाब सलीम खान साहब का सबसे बड़ा आइडिया है बीइंग ह्यूमन। बीइंग ह्यूमन की चैरिटी महज एक दिखावा है... 'दबंग' की शूटिंग के दौरान मेरी आंखों के सामने 5 साइकल बंटती थीं... अगले दिन अखबारों में छपता था कि दानवीर सलमान खान ने 500 साइकिल गरीबों में बांटी... सारी कोशिश सलमान खान की गुंडे मवाली वाली छवि को सुधारने की थी ताकि इनके तमाम क्रिमिनल कोर्ट केस में मीडिया और जज इनपर थोड़ी रियायत बरतें।'

इनकी मंशा कुछ देने की नहीं लेने की है

PunjabKesari
अभिनव ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'आज बीइंग ह्यूमन 500 रुपये की जीन्स 5 हजार में बेचता है... और पता नहीं किन-किन तरीकों से चैरिटी के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग चल रही है। सीधी सादी जनता की आंखों में धूल झोंककर उनसे नोट बटोर रहे हैं ये धूर्त लोग... इनकी मंशा किसी को कुछ देने की नहीं, सिर्फ लेने की है। सरकार को चाहिए कि बीइंग ह्यूमन की भी गहरी जांच हो... मैं सरकार का पूरा सहयोग करूंगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static