आमिर की बेटी का खुलासा- 14 साल की उम्र में हुआ यौन शोषण, माता-पिता के तलाक पर कही ये बात
punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 11:29 AM (IST)
आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। बीते दिनों इरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वह डिप्रेशन में हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस के अलग-अलग रिएक्शनस देखने को मिले। हाल ही में इरा ने एक बार फिर अपनी लाइफ से जुड़े एक किस्से को फैंस के साथ शेयर किया है। दरअसल हाल ही में इरा ने एर वीडियो अपने फैंस के लिए साझा किया है।
अपनी वीडियो की शुरूआत में इरा ने कहा ,' काफी लोगों ने मुझे पूछा कि मैं डिप्रेस्ड क्यों हूं और इस बात का जवाब मैं भी नहीं दे पाऊंगी क्योंकि मुझे खुद ही नहीं पता। पिछले कई साल से मैं इसे समझने की कोशिश कर रही हूं लेकिन कोई सीधा और सही जवाब नहीं है।'
इरा ने आगे कहा , ' मैंने खुद का ख्याल रखना बंद कर दिया मैं बहुत ज्यादा सोने लगी अपनी जिंदगी ना जीने के बहाने में मैं वक्त सोने में गुजारती थी । पहले में काफी बिजी रहती थी फिर धीरे-धीरे मैं बेड से निकल ही नहीं पाती थी। अलग-अलग चीजों में भाग लेती थी और प्रोमिस करती थी कि मैं आऊंगी लेकिन मैं जा ही नहीं पाती थी। फिर मैंने चीजों में भाग लेना बंद कर दिया। फिर मैंने अपने दोस्तों से बात करना बंद कर दिया क्योंकि मेरे मूड रोज-रोज खराब रहने लग गया था।'
इतना ही नहीं इरा ने आगे अपनी वीडियो में कहा, ' मुझे समझ ही नहीं आता था कि मैं क्यों दुखी हूं। जब मेरे माता-पिता का तलाक हुआ तब मैं छोटी थी लेकिन इसे देख मुझे कोई झटका या सदमा नहीं लगा था क्योंकि दोनों ने आपसी सहमति से बिल्कुल शांति से तलाक लिया। तलाक के बाद भी दोनों दोस्त रहे थे। हमारा परिवार टूटा नहीं है। दोनों तलाक के बाद भी मेरे और भाई जुनैद के बारे में साथ में फैसला लेते थे।'
इरा ने आगे कहा, ' जब लोग कहते थे कि तुम्हारे पेरेंट्स के तलाक के बारे में सुनकर बुरा लगा तो मैं यही कहती थी कि आप क्या कह रहे हैं। तलाक होना कुछ बुरा नहीं है। तो मुझे नहीं लगता कि उनका तलाक मेरे दुख और डिप्रेशन की वजह था।'
शेयर की गई वीडियो में इरा ने बताया कि जब वह 14 साल की थी तो उनके साथ यौन शोषण हुआ था। अपनी वीडियो में इरा कहती है ,' जब मैं 14 साल की थी तब मेरा यौन शोषण किया गया था। उस समय मैं यह नहीं समझ सकी कि वह व्यक्ति इस बात को महसूस कर रहा है कि उसने क्या किया। मुझे नहीं पता था कि इस पर मुझे कैसे विश्वास करना है। मुझे यह सुनिश्चित करने में तकरीबन एक साल लगा कि उस व्यक्ति को उसके किए गए कामों के बारे में पता था।'
अपनी वीडियो में इरा आगे कहती है , ' जैसे ही मुझे यह एहसास हुआ तो मैंने तुरंत माता-पिता को एक ईमेल लिखा और खुद को उस स्थिति से बाहर निकाला। एक बार जब मैं बाहर आ गई तो यह इतना बुरा नहीं लगा। मुझे अब कोई डर नहीं था। यह कुछ ऐसा नहीं है जिसने मुझे डरा दिया हो।'