तलाक का नोटिस लीक होने पर बोली नवाजुद्दीन की पत्नी- यह सब बातें झूठ है
punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 07:27 PM (IST)
इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पत्नी आलिया के साथ तलाक को लेकर सूर्खियों में बने हुए हैं। आलिया ने नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भिजवाया था। इसके अलावा खबरें सामने आई थी कि नोटिस में आलिया ने नवाजुद्दीन से गुजारा भत्ता के रूप में 30 करोड़ रुपये, एक फ्लैट और दोनों बच्चों के लिए 20 करोड़ रुपए के 2 फिक्स डिपोजिट की मांग की है। जिस पर आलिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता की पीआर टीम पर तलाक का लीगल नोटिस लीक करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने इस नोटिस को मनगढ़ंत बताया है।
आलिया ने पहला ट्वीट कर कहा, 'अब मुझे मीडिया से कॉल आ रही हैं जो जानकारी पाने के लिए काल्पनिक सवाल कर रहे हैं। जर्नलिस्ट्स, कृपया यह समझ लीजिए कि पिछले 10 सालों से, नवाज की सार्वजनिक इमेज और नाम की रक्षा करने के लिए मैं चुप रही। मेरी चुप्पी बनी रहेगी, जब तक नवाज ख़ुद मुझे तोड़ने के लिए मजबूर नहीं करते।'
I am now receiving calls from Media who are putting speculative questions to gain information.
— AaliyaSiddiqui2020 (@ASiddiqui2020) May 28, 2020
JOURNALISTS please note that since last 10 years, I have kept silent to protect the public name & image of Nawaz. I will maintain silence till i am forced to break it by Nawaz himself.
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'सभी लोग इस बात का ध्यान रखें कि जब तक मैं अपने ट्विटर हैंडल से किसी दावे को स्वीकार या खंडन नहीं करती, मीडिया के किसी भी वर्ग द्वारा लगाया गया कथित आरोप मानने के लायक नहीं है।'
Everyone please note that unless I have personally admitted or denied any claim or allegation on my twitter handle, the said allegations/claims made by any section of media is not maintainable.
— AaliyaSiddiqui2020 (@ASiddiqui2020) May 28, 2020
आलिया ने तीसरे ट्वीट में कहा, 'मेरे वकील के पास मीडिया हाउस से कॉल आ रहे हैं, जो यह दावा कर रहे हैं कि उनके पास नोटिस की कॉपी है। वेरिफिकेशन के बाद ऐसा लगता है कि वह सिर्फ मनगढ़ंत कॉपी है।'
My Advocates are receiving calls from media houses, who claim to have a copy of my notice. Upon verification it appears that the said Notice is a "fabricated copy"
— AaliyaSiddiqui2020 (@ASiddiqui2020) May 28, 2020
Who would be behind this? It is obviously a PR exercise to save someone from disgrace. A lot will unfold now.
अपने चौथे ट्वीट में लिखा, 'जाहिरतौर पर एक मनगढ़ंत नोटिस को मीडिया हाउसेस में सर्कुलेट किया जा रहा है, जो कि पीआर एक्सरसाइज का हिस्सा है। इसलिए सभी मीडिया हाउस और पत्रकारों से मेरा अनुरोध है कि वे ऐसे मनगढ़ंत नोटिस के किसी भी हिस्से का इस्तेमाल करने या इससे मेरे बारे में कोई भी स्टोरी बनाने से बचें।'
As an obvious "fabricated notice" is being circulated to Media Houses "as a part of PR exercise".
— AaliyaSiddiqui2020 (@ASiddiqui2020) May 28, 2020
I therefore request all media houses & journalists to refrain from using any part or portion of such fabricated notice OR even relying on the same to carry any story concerning me.
फिलहाल बच्चों की कस्टडी को लेकर नावजुद्दीन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। आलिया इससे पहले भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मामले में चल रही खबरों को लेकर कई ट्वीट कर चुकी हैं। बता दें आलिय ने नवाजुद्दीन पर गंभीर आरोप लगाए थे। आलिया ने कहा था कि नवाजुद्दीन के परिवार वाले उन्हें शारिरिक और मानसिक तौर पर टॉर्चर करते थे। आलिया ने ये भी बताया था कि शादी के समय से ही उनके साथ ये सब शुरू हो गया था।