वैष्णो देवी भवन से आई बड़ी खबर, मंदिर में लोडेड पिस्टल लेकर पहुंची महिला

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 02:25 PM (IST)

नारी डेस्क: ओरी का शराब विवाद अभी थमा ही नहीं था कि वैष्णो देवी मंदिर से एक बेहद बड़ी खबर सामने आई है।  जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में एक महिला लोडेड पिस्तौल लेकर पहुंच गई, पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर लिया है। इस घटना के बाद यात्रियों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया।

PunjabKesari

पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल होने का दावा करने वाली ज्योति गुप्ता को 14-15 मार्च की रात को 'भवन' (गर्भगृह) के पास एक चौकी पर हथियार और छह राउंड के साथ रोका गया। अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता के कब्जे से मिली बंदूक का लाइसेंस कुछ साल पहले ही समाप्त हो चुका था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि इसी तरह की एक घटना में उत्तर प्रदेश के एक तीर्थयात्री संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जब सोमवार को भवन के पास उनके बैग में दो कारतूस मिले। मंदिर परिसर में इस तरह से सुरक्षा में सेंध लगना गंभीर चिंता का विषय बन गया है, जिसके बाद मंदिर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है।
PunjabKesari

वहीं इससे पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी (ओरहान अवत्रामणि) के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में एफआईआर दर्ज की गई है। उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने कटरा में स्थित एक होटल में शराब पी। इस मामले को लेकर भी काफी विवाद हुआ था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static