मरने से पहले संजय दत्त के नाम 72 करोड़ की संपत्ति कर गई फैन, यह सुन सदमे में आए संजू बाबा
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 12:21 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_19_016388294sa2.jpg)
नारी डेस्क: मनोरंजन जगत के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। सालों से उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना कर रखी है। एक वक्त ऐसा था जब फिमेल फैन उनके लिए जान तक देने के लिए तैयार थी। तभी तो एक चाहनेवाली ने एक्टर के नाम पर अपनी प्रॉपर्टी कर दी थी, जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय ने 1981 में फ़िल्म रॉकी से अभिनय की दुनिया में कदम रखा और तब से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने करियर की शुरुआत में उनके चॉकलेटी लुक ने महिला फैंस को दिवाना बना दिया था। 2018 में संजय दत्त उस समय हैरान रह गए थे जब पुलिस ने कॉल करके बताया कि उनकी फैन निशा पाटिल ने उनके लिए 72 करोड़ रुपये की संपत्ति छोड़ी है। कथित तौर पर, निशा ने बैंकों को कई पत्र लिखे थे और अधिकारियों से उनकी पूरी संपत्ति अपने पसंदीदा बॉलीवुड अभिनेता को सौंपने के लिए कहा था। इस घटना ने संजय को सदमे में डाल दिया था।
ऐसे में अभिनेता के वकील ने कहा था कि वह इस बारे में कुछ नहीं करेंगे और 72 करोड़ रुपये की संपत्ति का दावा नहीं करेंगे, क्योंकि वह निशा को कभी नहीं जानते थे। संजय ने भी कथित तौर पर इस पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा था कि- "मैं कुछ भी दावा नहीं करूंगा। मैं निशा को नहीं जानता था और मैं इस पूरी घटना के बारे में बात करने के लिए बहुत अभिभूत हूं।"
संजय दत्त की खुद की दौलत की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति करीब 295 करोड़ रुपये आंकी गई है। जबकि वह प्रति फिल्म 8-15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, वह ज़िमएफ्रो टी10 में हरारे हरिकेन और एलपीएल में बी-लव कैंडी जैसी क्रिकेट टीमों के सह-मालिक भी हैं। मुंबई में 40 करोड़ रुपये का आवास है, साथ ही दुबई में एक आलीशान घर भी है। अभिनेता के पास कुछ सबसे महंगी बाइक और कारें भी हैं।