स्वाइन फ्लू की दवा ने दिखाया कोरोना पर असर, 6 मरीज ठीक होकर पहुंचे घर
punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 03:02 PM (IST)
चीन से शुरू हुआ जानलेवा कोरोना वायरस अब तक 127 देशों में फैल चुका है। हालांकि चीन ने इसी दवा तैयार कर ली है, जिसके बाद हालात में सुधार देखने को मिल रहा है। वहीं भारत में भी 6 संक्रमित लोगों के ठीक होने की जानकारी सामने आई है।
जी हां, दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल ने एक साथ 6 मरीजों को छुट्टी दे दी है। इनमें दिल्ली के मयूर विहार, एक उत्तर प्रदेश के नोएडा और आगरा निवासी चार लोग शामिल हैं। सफदरजंग हॉस्पिटल सुप्रीटेंडेंट के अनुसार कोरोना के ये चारों मरीज 14 दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे लेकिन पूरी तरह स्वस्थ्य होने के बाद उनको घर भेज दिया गया है।
वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना के बाकी मरीजों में भी सुधार देखने को मिल रहा है। बता दें कि कोरोना का पहला मरीज दिल्ली के मयूर विहार इलाके में मिला था लेकिन उसके ठीक होने के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से पॉजिटिव इस मरीज की जब 14 दिन बाद जांच की गई तो वो नेगिटिव पाया गया। 6 मरीजों के ठीक होने के बाद डॉक्टरों में थोड़ी उम्मीद जगी है।
टेमीफ्लू की दवा से मिला आराम
डॉक्टरों ने बताया कि दूसरे हॉस्पिटल की तरह यहां मरीजों को एंटी एचआईवी नहीं बल्कि टेमीफ्लू यानि स्वाइन फ्लू को ठीक करने वाली दवाएं दी गई थी। डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीजों को यह दवाएं उनके लक्षणों को ध्यान में रखते हुए दी गई थी।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए फॉलो करें WHO की हिदायतें...
1. मुंह को मास्क से अच्छी तरह कवर करके रखें और मुंह, आंख या नाक को बार-बार न छुएं।
2. हाथों को बार-बार सैनेंटाइजर से अच्छी तरह साफ करें।
3. बार-बार आंख, नाक मुंह छूने से बचें।
4. संक्रमित लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें।
5. सर्दी, जुकाम, बुखार और कफ होने पर चेकअप करवाएं।
6. कम से कम 30 सेकंड तक साबुन से हाथ धोएं।
7. साफ-सफाई का खास ध्यान रखें और कमरे को गर्म रखने की कोशिश करें।
8. ऐसे शहरों में ट्रैवलिंग करने से बचे जहां कोरोना फैला हुआ है।
9. इस्तेमाल किए हुए नैपकिन, टिश्यू पेपर इत्यादि खुले में न फैंकें।
10. बाहर से घर लौटें तो हाथ धोए बगैर कुछ न खाएं।
11. बाजार के फास्ट व जंक फूड्स ना खाएं, खासकर स्ट्रीट फूड खाने से बचें।
12. ऐसे स्थानों पर जाने से बचें, जहां भारी भीड़ जुट रही हो।
13. पब्लिक ट्रांसपोर्ट के स्थान पर खुद के वाहन का इस्तेमाल करें।
14. इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए डाइट में हेल्दी चीजें शामिल करें।