5 तरह की होममेड वैक्स से करें अनचाहे बालों को दूर
punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 02:49 PM (IST)

वैक्स बनाने का तरीका : शरीर में बढ़े हुए बालों दूर करने के लिए ज्यादातर लोग वैक्सिंग का इस्तेमाल करते है लेकिन भागदौड़ भरी इस बिजी लाइफ में पार्लर जाने का टाइम हर किसी के पास नहीं होता। बॉडी के बालों को तो वैक्सिंग के जरिए दूर किया जा सकता है लेकिन चेहरे के बालों को दूर करने के लिए वैक्सिंग और थ्रैडिंग सही नहीं है। इससे दर्द और कई तरह के नुकसान हो सकते है। ऐसे में आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके होममेज वैक्सिंग बनाकर शरीर और चेहरे के अनचाहें बालों से छुटकारा पा सकते हैं।
1. अंडे में कॉर्न फ्लोर और शक्कर मिलाकर शरीर के अनचाहें बालों पर लगाएं । सूखने के बाद इस मास्क को बालों की विपरीत दिशा में निकालें।
2. शहद, नींबू का रस और शक्कर मिलाकर अनचाहे बालों पर लगाएं। अब इसे किसी कपड़े की पट्टी के साथ बालों की विपरीत दिशा में खींचे।
3. कच्चा पपीता और 1 चम्मच हल्दी पाऊडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बॉडी या चेहरे पर लगाएं। सूखने पर हल्के-हल्के हाथों से मालिश करें और पेस्ट को हटाते रहें।
4. एक चम्मच हल्दी और 1 चम्मच, 1 चम्मच सरसों लेकर पेस्ट बनाएं। बॉडी पर इस पेस्ट को अच्छी तरह से लगाएं । सूखने के बाद पेस्ट को धीरे-धीरे हाथों से हटाएं।
5. अनचाहें बालों वाली जगह को हल्का गीला करके ब्राउन शुगर रगड़ें। इससे वैक्सिंग करने की जरूरत नहीं हैं।