बिजनौर में स्कूल बस पलटी, 5 बच्चों समेत टीचर घायल

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 11:18 AM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह घटना अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के अफजलगढ़-कालागढ़ मार्ग पर हुई। यहां एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे के वक्त बस में करीब 25 स्कूली बच्चे और टीचर सवार थे। जैसे ही बस पलटी, बच्चों और स्टाफ में चीख-पुकार मच गई। ये स्कूल बस सनशाइन स्कूल की बताई जा रही है। हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे और टीचर घायल हुए हैं।

5 की हालत नाजुक, महिला टीचर भी घायल

इस हादसे में एक महिला टीचर समेत पांच बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इन सभी को जिला मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। अन्य घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के समय बस बहुत तेज रफ्तार से चल रही थी। एक तेज मोड़ पर ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना और भी बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़े: युवक ने मंदिर में नग्न होकर मचाया बवाल, त्रिशूल लेकर भक्तों को दौड़ाया

बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त

इस सड़क दुर्घटना में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। कई बच्चे बुरी तरह घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। सभी बच्चों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अफजलगढ़ पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हादसे की सही वजह जानने की कोशिश की जा रही है। हादसे के बाद से बच्चों में डर और सदमा है। कई बच्चे अभी भी हादसे की वजह से डरे हुए और मानसिक रूप से परेशान हैं। स्कूल प्रशासन और पुलिस सभी बच्चों और उनके परिवारों की सहायता करने में जुटे हुए हैं।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने सभी स्कूल बस चालकों को सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि बसों की स्पीड लिमिट, तकनीकी जांच और अनुशासन का पूरी तरह पालन हो।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static