तानों से तंग पिता ने बेटी को मारी गोली! राधिका यादव मर्डर केस में सामने आए 5 बड़े खुलासे

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 02:34 PM (IST)

नारी डेस्क: रियाणा के गुरुग्राम जिले में 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या का मामला राष्ट्रीय सुर्खियों में है। गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने इस मामले में मीडिया को ब्रीफ किया, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। राधिका के पिता दीपक यादव (57 वर्ष) पर आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी के पीठ में 3 गोलियां मारीं। गनप्ले की सूचना कंट्रोल रूम को मिली, जिसके बाद पुलिस तुरंत आरोपित के घर पहुंची। राधिका को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

आरोप-पत्र में दर्ज तथ्य

कानूनी धाराएं, हत्या के लिए धारा 302 (हत्या) और आर्म्स एक्ट (धारा 27(3), 54-1959) के तहत केस दर्ज किया गया। प्राथमिक बातें करते ही दीपक यादव ने खुद अपना गुनाह स्वीकार किया। वारदात में उपयोग की गई .32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर भी पुलिस ने जब्त की है।

हत्या की वजह

राधिका एक राज्य स्तरीय चैम्पियन थीं। एक टूर्नामेंट के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद उन्होंने पेशेवर टेनिस छोड़ दिया और एक टेनिस अकादमी खोली, जिससे अच्छी कमाई होने लगी। लेकिन आसपास के लोग यह कहते थे कि डैड “बेटी की कमाई खा रहा है”। ये ताने सुन-सुनकर दीपक उस पर निरंतर दबाव बना रहे थे। घरेलू विवादों में तंग आकर, राधिका ने अकादमी बंद करने से इन्कार कर दिया और अपनी आज़ादी की बात कही। उसी बहस के दौरान उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई।

PunjabKesari

राधिका का खेल-कूरियर

स्टेट से नेशनल और इंटरनेशनल स्तर तक कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इंडियन टेनिस फेडरेशन (ITF) में रैंक हासिल की और W15 टूर्नामेंट, ट्यूनीशिया में जून 2024 में भी खेली। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (AITA) की अंडर‑18 श्रेणी में रैंकिंग 75, और हरियाणा की चार अंडर‑18 खिलाड़‍ियों में से एक थीं। दीपक ने बताया कि वह अपनी बेटी की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करते थे, लेकिन घरेलू विवादों ने उनके रिश्ते को हवा दे दी।

ये भी पढ़े: रील बनाने से नाराज पिता ने ली टेनिस प्लेयर बेटी की जान, बोला- 'गांव वाले मारते थे ताने'

आगे की जांच होगी कैसे?

चाचा की शिकायत पर ही हत्या का एफआईआर दर्ज किया गया। लाइसेंसी रिवॉल्वर और गोली-बारूद पुलिस ने जब्त कर लिया है। डीपक यादव की पूछताछ जारी है, जिसमें पुलिस परिवारिक विवाद से जुड़े और तथ्य जुटा रही है। इसमें फॉरेंसिक और मेडिकल रिपोर्ट को भी अहम माना जा रहा है, जिससे मौत की वजह और इरादे की पुष्टि होगी।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static