तेलंगाना में भी अहमदाबाद जैसा हादसा, दवा फैक्ट्री में विस्फोट होने से बुझ गए कई घरों के चिराग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 09:33 AM (IST)

नारी डेस्क: हैदराबाद के बाद तेलंगाना बड़े हादसे का गवाह बना। संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज की दवा फैक्टरी में सोमवार को हुए विस्फोट ने कई घरों के चिराग बुझा दिए। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 34 हो गई है। मलबे से 31 शव निकाले गए हैं, जबकि तीन लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाव अभियान का अंतिम चरण अब भी जारी है।


विस्फोट के समय 90 लोग कर रहे थे काम

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मलबे को हटाते समय उसके नीचे कई शव बरामद किए गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने संवाददाताओं को बताया कि जब विस्फोट हुआ तब संयंत्र में लगभग 90 लोग काम कर रहे थे। संदेह है कि सोमवार का यह भीषण हादसा संभवत: किसी रासायनिक प्रतिक्रिया की वजह से हुआ, जिससे आग भी लग गई। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक दवा निर्माण कंपनी है। 


अपनों की तलाश में जुटे परिवार वाले

चिंतित परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्हें त्रासदी के तुरंत बाद अपने प्रियजनों की कुशलता के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने पुलिसकर्मियों और यहां तक ​​कि स्वास्थ्य मंत्री सी दामोदर राजा नरसिम्हा से श्रमिकों की सुरक्षा के बारे में जानकारी मांगी। फैक्टरी के श्रमिक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अलावा ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों के रहने वाले हैं।


कई लोग हैं अभी भी लापता

 संजू देवी, जो अपने पति छोटे लाल के बारे में पूछते हुए लगभग रो पड़ीं, ने बताया कि उन्हें पति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। संजू देवी ने कहा कि विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद वह अपने कार्यस्थल से निकलकर फैक्टरी में पहुंचीं। एक अन्य कर्मचारी बालकृष्ण की पत्नी मल्लेश्वरी भी पति के बारे में पूछताछ करने के लिए संयंत्र पहुंचीं। एक अन्य महिला ने कहा कि दवा इकाई में काम करने वाला उसका भाई का बेटा लापता है और वह उसका पता नहीं लगा पा रही हैं।


पूरे इलाके में फैल गया धुआं

श्रमिकों ने कहा कि इलाके में घना धुआं फैल गया और विस्फोट इतना तीव्र था कि संयंत्र के छत की कुछ सामग्री हवा में उछलकर पास के पेड़ों पर जा गिरी। ओडिशा के एक कर्मचारी ने कहा कि जब वे नाश्ता करने के बाद काम करने लगे तो विस्फोट अचानक हुआ। उन्होंने कहा कि संयंत्र में काम कर रहे उनके रिश्तेदार का पता नहीं चल सका है। सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा उत्पादन संयंत्र में हुए विस्फोट में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static