BTFW Day 2: दूसरे दिन प्रिंसेस लुक में निक्की तंबोली ने लूटी महफिल, करिश्मा समेत कई एक्ट्रेस ने बटौरी सुर्खियां
punjabkesari.in Sunday, Oct 02, 2022 - 01:34 PM (IST)

बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक का शानदार आगाज हो चुका है। जहां पहले दिन मलाइका ने येलो लंहगे के साथ रैंप पर अपना जलवा दिखाया वहीं दूसरे दिन निक्की तंबोली के लुक ने सारी लाइमलाइट ले ली। निक्की ने मैरुन गाउन में अपनी दिलकश अदाओं के साथ लोगों का दिल जीत लिया। निक्की सोनाली जैन की कलेक्शन की शो-स्टॉपर रही। मैरुन गाउन के साथ एक्ट्रेस ने सिर में क्राउन लगाया था। पूरे लुक में निक्की एकदम परी लग रही थी।
डिजाइनर लशकारा के लिए रैंप पर उतरी करिश्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने डिजाइनर लशकारा के लिए रैंप पर वॉक किया। हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगे के साथ करिश्मा मैचिंग ब्लाउज में काफी सुंदर दिख रही थी। करिश्मा ने अपना लुक ज्यादातर सिंपल ही रखा ।
ब्राइडल लुक में कमाल लगी तारा सुतारिया
तारा सुतारिया ने ब्रैंड कल्कि के लिए रैंप पर वॉक किया। हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क मैरुन लहंगे में एक्ट्रेस के लुक पर हर किसी की नजर ही ठहर गई। लंहगे के साथ एक्ट्रेस ने बालों में गजरा लगाकर हाई बन किया। ब्राइडल लुक के साथ तारा ने रैंप पर धमाकेदार एंट्री की ।
गोल्डन लहंगे में अपसरा लगी दिव्या खोसला
बॉलीवुड सिंगर और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार ने डिजाइनर मोहित फालोद के लिए रैंप पर वॉक किया। दिव्या ने गोल्डन लहंगे, मैचिंग ब्लाउज, माथे में मांग टीका और चोकर नेकलेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।
गुजराती लुक में गॉर्जियस दिखी दिया मिर्जा
अपने यूनिक लुक के साथ दीया मिर्जा ने लोगों का अटेंशन हासिल किया। एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ गुजराती कल्चर को फ्लॉन्ट किया। मल्टीकलर लहंगे के साथ मांग टीका, हैवी ज्वेलरी और हाथों में लाल चूड़ियां, कर्ली हेयर के साथ लुक एक्ट्रेस ने हर किसी का अटेंशन ग्रेब किया। दिया ने डिजाइनर जिज्ञा एम के लिए रैंप पर वॉक किया।
क्रीश्चन ब्राइड लुक में खूबसूरत दिखी शेफाली
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने व्हाइट गाउन में रैंप पर उतरकर फैंस को अट्रैक्ट किया। शेफाली ने (INIFID Vash) के क्लेकशन का ब्रांड (Ivana) अपने ड्रेस के जरिए रैंप पर फ्लांट किया। व्हाइट गाउन और सिंपल हेयरस्टाइल के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया।
बेटी के साथ रैंप पर आई ईशा कोप्पिकर
एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर अपनी बेटी रियाना के साथ रैंप पर उतरी। पीच कलर गाउन के साथ एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की ज्वेलरी कैरी की थी। इसके अलावा उनकी बेटी ने भी सेम आउफिट पहना था। बेटी रियाना ने सिर पर ताज पहना था जो उन्हें प्रिंसेस की लुक दे रहा था।
सिंपल लुक से जीता दिव्या दता ने दिल
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने डिजाइनर बाणी बेसवाल के लिए रैंप पर उतरी । सिंपल फ्लोरल साड़ी और कानों में लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया।
ब्राइडल लुक में दिखी अहाना कुमरा
रेड लहंगे और हैवी ज्वेलरी के साथ अहाना कुमरा ने रैंप पर वॉक किया। अहाना कुमरा ने ब्रांड (Bespokewala) के लिए रैंप पर वॉक किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी