आफत के अगले 24 घंटे, इन जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 12:51 PM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में इस समय मानसून पूरी रफ्तार से चल रहा है। गुरुवार को राज्य के कई जिलों में दिनभर तेज बारिश हुई जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया है। लगातार बारिश के कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है जिससे बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि यह बारिश का सिलसिला आज यानी 18 जुलाई को भी जारी रहेगा। अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है जिससे प्रदेश के कई इलाकों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

पश्चिमी यूपी में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। वहीं, पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। खासकर ललितपुर, झांसी और महोबा जिलों में लगभग सभी जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इन जिलों में मेघ गर्जन, बिजली गिरने और तेज हवाओं (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा) का भी अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश से गिरा तापमान

लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार यानी 19 जुलाई को मानसून की गति थोड़ी धीमी हो सकती है और मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि, 20 जुलाई से फिर से बारिश का नया दौर शुरू होगा जो 23 जुलाई तक जारी रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

PunjabKesari

तेज बारिश और बिजली गिरने के लिए अलर्ट वाले जिले

आज इन जिलों में तेज बारिश, मेघ गर्जन और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है आगरा, जालौन, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, औरैया, कानपुर, इटावा, फिरोजाबाद, मथुरा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा। इन जिलों में कई जगहों पर भारी बारिश के साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी है, इसलिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

ये भी पढ़े: ऋषि कपूर और नीतू कपूर का फ्लाइट में हुआ था झगड़ा, बिजनेस क्लास में जमकर हुई तू-तू मैं-मैं, ये थी लड़ाई की जड़

यलो अलर्ट वाले जिले

इन जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया गया है सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र। इन जिलों में भी मौसम को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है।

हल्की बारिश की संभावना वाले जिले

कुछ जिलों में आज हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन इन जिलों में किसी भी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। ये जिले हैं पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महाराजगंज। यहां मौसम सामान्य रहने का अनुमान है, लेकिन हल्की बारिश के चलते थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।

यूपी में मानसून का कहर जारी है और भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ऑरेंज और यलो अलर्ट को गंभीरता से लेना जरूरी है। लोगों से अपील है कि वे बारिश के दौरान सुरक्षित रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static