अमृतसर में बड़ा हादसा, जहरीली शराब पीते ही 14 लोगों की हुई मौत, 6 अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 11:06 AM (IST)

नारी डेस्क: शराब एक बार फिर लोगों के लिए काल बनकर आई। अमृतसर के मजीठा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पांच गांवों में अवैध शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में भी हड़कंच मच गया। पुलिस ने बताया कि 12 मई की रात को हुई इस घटना में मुख्य वितरक या सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: DC ने बताया ड्रोन दिखने के बाद अब जालंधर में हैं कैसे हालात
मजीठा अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा- "मजीठा में एक दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी हुई है। हमें कल रात पता चला, हमें पांच गांवों से रिपोर्ट मिली कि कल शराब पीने वाले लोगों की हालत गंभीर है। हमने अपनी मेडिकल टीमें भेजीं। हमारी मेडिकल टीमें अभी भी घर-घर जा रही हैं।" उन्होंने कहा- "लोगों में लक्षण हों या न हों, हम उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं ताकि हम उन्हें बचा सकें। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार हर संभव मदद कर रही है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि मौतों का यह आंकड़ा न बढ़े...हमने आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है..."।
यह भी पढ़ें: जानिए Operation Sindoor से भारत को क्या मिला
पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है क्योंकि वे मजीठा में ग्रामीणों को अवैध शराब बांटने में शामिल थे। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और आबकारी अधिनियम की धारा 61ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अमृतसर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी की पहचान प्रभजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि- "हमें पंजाब सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। छापेमारी जारी है।" उन्होंने कहा कि यह घटना पांच गांवों में हुई और नागरिक प्रशासन पुलिस के साथ मिलकर घर-घर जाकर अवैध शराब पीने वाले लोगों का पता लगा रहा है ताकि और अधिक लोगों की जान न जाए।