Fashion: फुटवियर्स के 10 स्टाइल, लुक के हिसाब से करें चूज

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 12:41 PM (IST)

वो जमाना तो कब का गुजर चुका जब एक ही तरह के फुटवियर्स हर तरह की पोशाक के साथ पहन लिए जाते थे् या ज्यादा से ज्यादा पार्टी के लिए जाते थे या ज्यादा से ज्यादा पार्टी के लिए कुछ अलग तरह के सैंडल ले लिए। अब तो हर तरह की पोशाक के लिए स्लिंग बैक्स से लेकर म्यूल्स प्लेट फॉर्म्स से लेकर मोकासिंस तक परफेक्ट फुटवियर्स मार्कीट में मौजूद हैं। इनसे आप अपनी वॉर्डरोब का मेक ओवर कर सकती हैं तथा विभिन्न ओकेजन पर विभिन्न पोशाकों के साथ इन्हें पहन कर अपनी धाक जमा सकती हैं। 

हालांकि, सभी को विभिन्न प्रकार के फुटवियर्स के बारे में पता नहीं होगा। यहां आपको इनके बारे में बता रहे हैं। 

डोर्स

डोर्स पांव के आकार को उभारने वाले शूज हैं, पतले-दुबले ये शूज फ्लैट भी हो सकती हैं। इन्हें किसी भी खूबसूरत आउटफिट के साथ पहना जा सकता है। 

म्यूल्स

भले लोग इसे स्लिप ऑन या बैकलेस लॉफर्स कहते हैं परंतु इनका सही नाम म्यूल्स है। बैकलेस शूज, जिनमें आगे का हिस्सा अक्सर ढंका हुआ होता है और थोड़ा बहुत हाइट हो, ये फ्लैट भी हो सकते हैं। इन्हें आप काफ्तान्स और क्रॉप पैंट्स पर पहन सकती हैं। 

एस्पाड्रिल्स 

इन शूज को उनके जूट की डोरी वाले सोल से पहचाना जाता हैं, इसकी साज-सज्जा और हील्स का नाप अलग-अलग हो सकता है। इन शूज को आप कैजुअल शॉर्ट ड्रेस पर पहन सकती हैं। 

पूल स्लाइड्स 

खुले मुंह वाला और बैकलेस फ्लैट शूज युवाओं द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। आमतौर पर इसमें आगे एक चौड़ी पट्टी होती है, प्लाजो के साथ पहने हुए अच्छे लगते है। 

स्लिंगबैक

स्लिंगबैक शूज में हमेशा एक स्ट्रेप होता हैं जो टखनों या हील के पीछे तरक जाता है। इन्हें आप इवनिंग वियर्स के साथ पहन सकती हैं। 

थांग 

थांग्स आमतौर पर फ्लिप फ्लॉप्स को कहा जाता है, ये बीच पार्टी से लेकर स्ट्रीट शॉपिंग तक के लिए परफेक्ट हैं। 

पंप्स 

पील टोज या नुकीले टोज, कीटन हील, स्टैक्ड हील या वेजेस पंप्स के भी अनेक स्टाइल हैं, जिन्हें आप वेस्टर्न फॉर्मल्स से लेकर इंडियन वियर्स के साथ पहन सकती हैं। 

लोफर्स 

कम हील्स वाले ये कैजुअल स्लिप-ऑन शूज का आपकी वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए क्योंकि इन्हें वेस्टर्न वियर्स के साथ आसानी से पहना जा सकता हैं। 

बैलरीना फ्लैट्स

इसे पहचानना सबसे आसान है, इसे बैले फ्लैट्स भी कहा जाता हैं, ये राऊंड टो शूज काफी हल्के होते हैं। कैजुअल लुक के लिए कंफर्ट बल बैलरीना बिल्कुल उपयुक्त हैं। 

मेरी जेन 

ये ऐसे फुटवियर्स हैं जिन्हें देखते ही स्कूल के दिनों की यादें ताजा हो जाती है। स्ट्रेप वाले पंप को मेरी जेन कहा जाता हैं। इन्हें आप स्ट्रेट फिटिंग पैंट्स और क्यूलॉट्स के साथ आराम से पहन सकती हैं। यदि आपको सारा दिन भागदौड़ करनी हैं या खड़े होकर काम करना हैं, तो ये आपके उस दिन के लिए परफेक्ट फुटवियर हो सककते हैं जो आपके स्टाइल को भी मैंटेन रखेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static