गर्लिश लुक के लिए ट्राई करें कृति सेनन के 10 हेयरस्टाइल

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 11:42 AM (IST)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म Luka Chuppi की प्रमोशन में बिजी थी। प्रमोशन के दौरान उनके कई बेस्ट वेस्टर्न लुक देखने को मिले जिनसे लड़कियां खूब इंस्पायर्ड भी हुई। जहां कृति का ड्रेसिंग सेंस कमाल का रहा, वहीं उनका हर लुक के साथ परफेक्ट हेयरस्टाइल भी नजर आया। कृति का हेयरस्टाइल उन कॉलेज गर्ल्स के लिए बेस्ट है जो रोजाना एक ही तरह के हेयरडो बनाकर बोर हो जाती है। अगर आप हर ड्रेसअप के साथ अलग हेयरडो बनाना चाहती है तो कृति के लेटेस्ट हेयरस्टाइल से आइडिया ले सकती हैं जो आपको गर्लिश लुक भी देंगे। 

PunjabKesari

खास बात है कि कृति का हेयरस्टाइल यूनिक तो होता है साथ ही बनाने में भी आसान है, जिन्हें लड़कियां आसानी से कैरी कर सकती हैं। चलिए आज हम आपको उनके कुछ बेस्ट हेयरडो दिखाते है जिनसे आप डेली आइडिया ले सकती हैं और हर बार नया लुक ट्राई कर सकती हैं। आप न सिर्फ हेयरस्टाइल बल्कि उनकी वेस्टर्न ड्रेसेज से भी टिप्स ले सकती हैं जो गर्ल्स के लिए बेस्ट हैं। 

PunjabKesari

कॉलेज में जा रही है लेकिन हेयरस्टाइल बनाने का टाइम नहीं है तो कृति का यह हेयरडो ट्राई करें। बालों को पोनी बनाए फिर उन्हें फॉल्ड करके रबड़बैंड लगा लें। ध्यान रखें कि यह हेयरस्टाइल स्ट्रेट बालों में ही सूट करेगा।

PunjabKesari

कृति की तरह आप शॉर्ट ड्रेसे भी कैरी कर सकती हैं जिसके साथ उनका हेयरस्टाइल भी परफेक्ट हैं। 

PunjabKesari

फ्रंट हेयर की एक-एक लेयर लेकर फ्रेंच बनाएं। फिर उनकी हाई पोनीटेल बनाएं। 

PunjabKesari

अगर आप बालों को ओपन रखना चाहती है तो यह लुक ट्राई कर सकती हैं। 

PunjabKesari

बालों की सेंटर पार्टिंग करके उन्हें यूं साइड पिनअप करें। 

PunjabKesari

सिंपल हेयर स्टाइल चाहती है तो कृति का यह स्टाइल कैरी करें। 

PunjabKesari

सेंटर पार्टिंग करके दोनों साइड के लेयर्स को पीछे की तरफ पिनअप करें। 

PunjabKesari

अगर आपके पास टाइम है तो कृति का यह हेयरस्टाइस कैरी करें। 

PunjabKesari

नीचे के हेयर्स को कर्ल लुक दें। फिर उन्हें ओपन रखें जो काफी इजी व स्टाइलिश हेयरस्टाइल है। 

PunjabKesari

कुछ डिफरैंट ट्राई करना चाहती हैं तो सेंट पार्टिंग करके बालों मैसी लुक दें। 

PunjabKesari

फिर पीछे को बालों को लूज बांधे और उन्हें रिबन के साथ रेट्रोल लुक दें। 

PunjabKesari

कृति का यह मैसी हेयरस्टाइल भी बेस्ट है जिसे आसानी से बनाया जा सकता हैं। 

PunjabKesari

सेंटर पार्टिंग करके फिर बालों की पीछे की मडियम पोनीटेल बनाए और फ्रंट पर कुछ लेयर्स निकाल लें। 

PunjabKesari

रिच लुक चाहती है तो बालों को बिल्कुल स्ट्रेट करें और सेंटर पार्टिंग करके ओपन रखें। 

PunjabKesari

यह हेयरस्टाइल आप न सिर्फ कॉलेज बल्कि किसी भी हाई प्रोफाइल इवेंट में कैरी कर सकती हैं। 

PunjabKesari

कृति की वेस्टर्न ड्रेसे काफी प्रिटी है और उनका हेयरस्टाइल भी। 

PunjabKesari

कृति की तरह पहले बालों को वेवी लुक दें। फिर साइड पार्टिंग करके एक तरफ के बालों लेकर फ्रेंच चोटी बनाएं और दूसरी साइड के बालों को खुल रखेें। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static