अब Flights में मिलेगी child free zone की सुविधा, इस सेक्शन में नहीं सुनाई देगी बच्चों की आवाजें
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 02:43 PM (IST)

यदि आपको कभी किसी रोते हुए बच्चे या चिल्लाते हुए बच्चे के साथ सफर करना पड़ा तो आपके मन में एक बार जरूर आएगा कि काश आपको ऐसी फ्लाइट मिले जहां एकदम शांति हो। पिछले दिनों साउथवेस्ट फ्लाइट में एक आदमी को तब गुस्सा आ गया था जब एक रोते हुए बच्चे ने उसे जगा दिया था। शांतिपूर्ण सफर की इच्छा रखने वालों के लिए नीदरलैंड की एक एविएशन कंपनी ने अपनी फ्लाइट में 'एडल्ट ओनली' सेक्शन बनाया है।
इसमें सिर्फ व्ययस्कों को ही सीट दी जाएगी। 16 साल या उससे ऊपर के लोग चाहें तो ओनली एडल्ट फ्लाइट में शांति से सोते या फिल्म देखते हुए सफर कर सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि इस सेक्शन में फ्लाइट के अन्य सेक्शन के मुकाबले ज्यादा शांति रहेगी और इसकी सीटें भी एक्स्ट्रा लार्ज होगी और लेग स्पेस भी ज्यादा होगा।
हालांकि इस शांतिपूर्ण सफर के लिए उन्हें पैसे ज्यादा खर्चने होंगे। जो यात्री बच्चों के शोर से मुक्त वातावरण में सफर करना चाहते हैं उन्हें यह व्यवस्था जरूर पसंद आएगी, लेकिन कुछ लोग इसे लेकर सवाल भी उठा रहे हैं। लोगों ने सवाल उठाए हैं कि अगर कुछ देर के लिए बच्चों की रोने की आवाजें सुन भी लेंगे तो इसमें क्या बड़ी बात है?
एयरलाइन का कहना है कि फ्लाइट में यह क्षेत्र बच्चों के बिना यात्रा करने वाले यात्रियों और उन बिजनेस ट्रेवलर्स के लिए है जो शांत वातावरण में काम करना चाहते हैं या शांति से सफर करना चाहते हैं। कोरेंडन यूरोप केवल वयस्कों के लिए ज़ोन की पेशकश करने वाली पहली एयरलाइन है, लेकिन कुछ अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के पास पहले से ही यह सेवा है। सिंगापुर स्थित कम लागत वाली वाहक स्कूटर, अपनी 787 उड़ानों में स्कूटरसाइलेंस केबिन पेश करती है। ये भी केवल 12 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों के लिए ही पहुंच योग्य हैं।