पंजाब के जालंधर, पठानकोट में ब्लैकआउट,  धमाकों की आवाजों से सहमे लोग

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 09:50 PM (IST)

नारी डेस्क:  भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण गुरुवार शाम को पंजाब के पठानकोट, जालंधर और अमृतसर जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। जालंधर में कई जगहों पर धमाकों की आवाजें आई है, जिससे दहशत का माहौल पैदा हो गया है। 


वहीं पठानकोट में तेज आवाज सुनाई देने की खबरें थीं, जिससे कुछ लोगों को डर था कि यह पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई। जिला अधिकारियों ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।लोगों से अपील की गई कि वे अपनी लाइटें बंद रखें और घर पर रहें।


महोली में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है।  पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में बुधवार तड़के भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद तनाव बढ़ गया है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा भी शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static