म्यूट बटन गायब, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट... iPhone 15 को खरीदने से पहले जान लें इसकी कीमत और खासीयत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 10:49 AM (IST)

दुनिया की सबसे पॉपुलर टेक कंपनी Apple की आईफोन सीरीज का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। Apple ने Apple iPhone 15 सीरीज को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। नए आईफोन यूजर्स को आईफोन सीरीज में 4 नए मॉडल iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मिलेंगे।
सभी मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी जबकि पहली सेल 22 सितंबर को होगी। इस बार कंपनी ने नई आईफोन सीरीज को टाईप-सी पोर्ट के साथ लॉन्च किया है, यानी कि आईफोन यूजर्स एंड्रॉइड चार्जर से भी अपने फोन को चार्ज कर सकेंगे। iPhone 15 को पांच कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो Pink, Yellow, Green, Blue, और Black कलर में आएंगे।
iPhone 15 में 6.1 inch का डिस्प्ले दिया गया है, जबकि iPhone 15 Plus में 6.7 inch का डिस्प्ले दिया है। Apple ने भारतीय बाजार में iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये तय की है, इसके अलावा iPhone 15 Plus मॉडल 89,900, iPhone 15 Pro मॉडल 1,34,900 और iPhone 15 Pro Max मॉडल 1,59,900 की कीमत में उपलब्ध होगा।
iPhone 15 में रोड असिस्टेंड सर्विस मिलेगी, ऐसे में यूजर्स को दो साल के लिए मुफ्त में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा। वहीं कंपनी ने प्रो मॉडल से आईकॉनिक साइलेंट बटन हटा दिया है। इसके अलावा अब रेगुलर मॉडल को भी इस बार 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। नई आईफोन सीरीज में 48 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप मिलता है।
एपल के अनुसार, नए आईफोन के प्रो मॉडल में उसी टाइटेनियम ग्रेड का इस्तेमाल हुआ है जो नासा के मार्स रोवर में था। इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जबकि iphone 15 pro max में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलती है। वहीं अगर Watch 2 Ultra की बात करें तो इसमें आपको 3000 निट्स की डिस्प्ले, 72 घंटे तक स्टैंड बाय मोड और एक नया वॉच फेस मिलता है। अल्ट्रा 2 में कंपनी ने मॉडुलर अल्ट्रा वॉच फेस दिया है जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।