विवादों में घिरे Badshah: रैपर पर दर्ज हुई FIR, जानें क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 03:04 PM (IST)

नारी डेस्क: मशहूर रैपर बादशाह के नए गाने "Valvet Flow" को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस गाने में कुछ ऐसे शब्द और पंक्तियाँ हैं, जिन्हें लेकर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई है। समुदाय का कहना है कि गाने में चर्च और बाइबिल जैसे पवित्र प्रतीकों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

क्या है पूरा मामला?

पंजाब के जालंधर में ईसाई संगठन पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट ने रैपर बादशाह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। उनका कहना है कि गाने में एक लाइन है  "घर लगे चर्च और हाथ में है पासपोर्ट", जो यह दिखाता है कि चर्च जैसे पवित्र स्थान को डर या बोरियत से जोड़ा गया है। इसके अलावा, गाने में कुछ अश्लील शब्द भी इस्तेमाल किए गए हैं और बाइबिल का नाम भी गलत संदर्भ में लिया गया है। इस वजह से ईसाई समुदाय के लोग आहत हैं।

FIR दर्ज और कार्रवाई की मांग

पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट के अध्यक्ष पास्टर गौरव मसीह गिल ने कहा कि उन्हें यह गाना एक दोस्त ने सुनाया। जब उन्होंने ध्यान से सुना, तो पाया कि गाने में मसीही धर्म के प्रतीकों का मज़ाक उड़ाया गया है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि यह हमारी आस्था पर सीधा हमला है।”

संगठन ने मांग की है कि

बादशाह और उनकी टीम पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और बेअदबी का केस दर्ज किया जाए। यह गाना सोशल मीडिया और सभी प्लेटफॉर्म्स से तुरंत हटाया जाए।

इससे पहले भी हुआ था ऐसा विवाद

कुछ दिन पहले, सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को लेकर भी ऐसा ही विवाद हुआ था। फिल्म में चर्च से जुड़ा एक सीन था, जिससे ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई थी। विरोध बढ़ने पर वो सीन हटा दिया गया था और डायरेक्टर ने माफी मांगी थी।

अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static