Birthday Special: बी-टाउन एक्ट्रेस को मात देती है श्रद्धा आर्या के ये 8 साड़ी लुक्स

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 12:13 PM (IST)

साड़ी लड़कियों की पहली पसंद होती है। वेडिंग हो या एंगजमेंट पार्टी लेटेस्ट डिजाइन की साड़ियां वॉर्डरोब में हर समय शामिल रहती हैं लेकिन किसी भी फंक्शन में इसे कैरी करने से पहले लड़कियां स्टाइल को लेकर कुछ कंफ्यूज हो जाती हैं। अगर आप भी फंक्शन में इसे पहनना चाहती हैं और कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स की तराश कर रही हैं तो टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या से आइडियाज ले सकती हैं। तो चलिए दिखाते हैं आपको एक्ट्रेस की कुछ ऐसी साड़ियां जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं....

एक्ट्रेस जैसी फ्रिल वाली साड़ी आप कैरी कर सकती हैं। इस तरह का ट्रेंड आजकल काफी फेमस हैं। ट्रेंडी होने के साथ-साथ यह साड़ियां काफी लाइटवेट भी होती हैं। एक्वा ब्लू कलर की साड़ी के साथ मैचिंग नेकलेस, डॉर्क मेकअप के साथ आप अपना ऑवरऑल लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

PunjabKesari

पिंक पेस्टल कलर की साड़ी आप पार्टी में वियर कर सकती हैं। इस साड़ी पर किया गया गोल्डन वर्क आपकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देगा। मैचिंग नेकलेस, गोल्डन पोटली और बालों में हल्के कर्ल डालकर आप और भी गॉर्जियस दिख सकती हैं। 

PunjabKesari

सिल्क की साड़ी भी कई लड़कियों को बहुत पसंद होती है। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की साड़ी पसंद करती हैं एक्ट्रेस की यह लाइट पिंक साड़ी, पूरा नेकलेस और बालों में जूड़ा बनाकर अपने लुक पर चार-चांद लगा सकती हैं।

PunjabKesari

एक्ट्रेस की यह गोल्डन शिमरी नेट साड़ी भी काफी अच्छी है। इस तरह की साड़ी लाइट वेट होती है ऐसे में यदि आप भी लाइट वेट साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो यह साड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी। गले में मल्टी नेकलेस, बालों को खुला छोड़ और न्यूड मेकअप के साथ आप पार्टी की जान बन सकती हैं। 

PunjabKesari

व्हाइट कलर भी लड़कियों की पहली चॉइस होता है। ऐसे में अगर आपको भी यह रंग पसंद है तो इस तरह की नेट वाली साड़ी के साथ डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स आप कैरी करके अपनी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखार सकती हैं। 

PunjabKesari

कॉटन की साड़ी गर्मियों में आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ आप कुछ हटके कैरी कर सकती हैं। साथ में ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, बालों में बन बनाकर आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

PunjabKesari

मैरिड लड़कियों के लिए इस तरह की साड़ी काफी अच्छी रहेगी। स्टाइलिश लटकन वाला ब्लाउज कैरी कर आप सबसे गॉर्जियस दिख सकती हैं। कानों में सिंपल ईयररिंग्स और बालों में कर्ल डाले आप अपनी लुक को फ्लॉरिश कर सकती हैं। 

PunjabKesari

क्रीमी सिल्वर शेड साड़ी भी यंग एज लड़कियों के लिए काफी अच्छी साबित हो सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ चोकर नेकलेस और छोटे-छोटे ईयररिंग्स कैरी कर आप और भी गॉर्जियस दिखेंगी।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static